×

Hardoi News: 2024 में मिली नर्सिंग कॉलेज की सौगात, क्षेत्र के विकास को लग सकेंगे पंख

Hardoi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत हरदोई के विधायक और आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के सार्थक प्रयास से हरदोई में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो सकी।

Pulkit Sharma
Published on: 31 Dec 2024 5:03 PM IST
Nursing College under construction at Gram Panchayat Gaura Danda of Tadiawa Block in Hardoi
X

 हरदोई में टड़ियावा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गौरा डंडा में निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज- (Photo- Newstrack)

Hardoi News: आज वर्ष 2024 का आखिरी दिन है इस वर्ष हरदोई जनपद को बहुत कुछ सौगातें मिले हैं। इनमें से जो सबसे बड़ी सौगात हरदोई को मिली वह नर्सिंग कॉलेज की है। हरदोई के लोगों की कई वर्षों से मांग चली आ रही थी की हरदोई में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो जहां मरीजों को बेहतर उपचार के लिए लखनऊ की दौड़ न लगानी पड़े।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत हरदोई के विधायक और आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के सार्थक प्रयास से हरदोई में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो सकी। इसके साथ मेडिकल की पढ़ाई करने वालों को भी हरदोई में बड़ी सौगात मिली है। शहर से लगे टड़ियावा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गौरा डंडा में नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जहां अब मेडिकल के छात्र-छात्राएं अपनी उच्च शिक्षाएं भी ग्रहण कर सकेंगे।

2025 में होना है हैंडओवर

गौरा डंडा में बन रहे नर्सिंग कॉलेज का निर्माण समाज कल्याण विभाग के अधीन है। इस गांव में पहले मेडिकल कॉलेज और अब नर्सिंग कॉलेज की सौगात मिलने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले मेडिकल कॉलेज और अब नर्सिंग कॉलेज खुल जाने से क्षेत्र का विकास होगा जिससे ग्रामीणों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

नर्सिंग कॉलेज का निर्माण कार्य कर रही संस्था के अवर अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि विगत 15 मार्च को टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई थी और काम को भी शुरू करवा दिया गया था। शासन से 2 करोड रुपए भी आवंटित कर दिए गए हैं। बजट के सापेक्ष करीब 25% तक कार्य भी पूरा हो चुका है।अवर अभियंता अखिलेश कुमार ने बताया कि जून 2025 तक विभाग को कार्य पूरा कर हैंडोवर किया जाना प्रस्तावित है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story