TRENDING TAGS :
Hardoi News: एक बार फिर ख़ानापूर्ति कर गए डीआरएम, पत्रकारों से बनाई दूरी
Hardoi News: रेलवे स्टेशन पर आज मुरादाबाद मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह निरीक्षण के लिए आए थे। डीआरएम का यह निरीक्षण महज़ खाना पूर्ति माना जा रहा है।
Hardoi News: रेलवे स्टेशन पर आज मुरादाबाद मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह निरीक्षण के लिए आए थे। डीआरएम का यह निरीक्षण महज़ खाना पूर्ति माना जा रहा है। डीआरएम ने 10 से 15 मिनट में ही अपना निरीक्षण पूरा कर आगे की ओर रवाना हो गए। डीआरएम को हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हो रही सुविधा नजर नहीं आई। हरदोई में डीआरएम मुरादाबाद का बीते 1 से 2 महीना में यह दूसरा निरीक्षण करने आये थे। दोनों ही निरीक्षण डीआरएम के खानापूर्ति भरे साबित हुए।
डीआरएम राजकुमार सिंह हरदोई रेलवे स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत बनने वाली नई बिल्डिंग का कार्य अब तक शुरू नहीं कर पाये है जबकि अन्य स्टेशनों पर कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा है। डीआरएम मुरादाबाद पत्रकारों के सवालों से बचते नजर आते हैं। डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह द्वारा हरदोई रेलवे स्टेशन के गुरुवार किए गए निरीक्षण में पत्रकारों को कार्य करने से मना कर दिया। इसी के साथ डीआरएम द्वारा दिए गए एक बयान ने मंडल की पोल खोल कर रख दी है। डीआरएम के पत्रकारों के साथ इस व्यवहार से पत्रकारों में रोष व्याप्त है। हरदोई के पत्रकारों ने रेल से जुड़ी खबरे का बहिष्कार करने का मन बनाया है।
डीआरएम बोले नहीं है अधिकार
राजकुमार सिंह के मुरादाबाद का डीआरएम बनने के बाद से मंडल में विकास कार्य की गति धीमी हो गई है।छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव समाप्त चल रहा है जबकि कई रेलवे स्टेशनों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई मांगों को भी डीआरएम द्वारा नजर अंदाज कर दिया जाता है। डीआरएम कार्यालय में डीआरयूसीसी की बैठक में भी सदस्य प्रस्ताव रखते हैं लेकिन उन प्रस्तावों डीआरएम मुरादाबाद कोई कार्यवाही नहीं करते हैं। हरदोई में गुरुवार को निरीक्षण के दौरान डीआरएम राजकुमार सिंह ने पत्रकारों को फोटो खींचने से मन कर दिया जबकि पत्रकारों द्वारा उनसे आने के विषय में जानकारी लेना चाहते थे।
डीआरएम ने अपने आप को अनऑर्थराइज्ड बताया। डीआरएम राजकुमार सिंह पत्रकारों के सवालों से इसलिए बसे नजर आए क्योंकि हरदोई में अब तक नई बिल्डिंग का निर्माण नहीं शुरू हो सका है वही बालामऊ से काकोरी के बीच मुरादाबाद मंडल की सबसे बड़ी चोरी में अब तक रेलवे सुरक्षा बल के हाथ खाली हैं। ऐसे में मंडल में चोरों का आतंक भी बरकरार है साथ ही विकास का पहिया भी थमा है। इसलिए पत्रकारों के जवाब से डीआरएम मुंह चुराते नजर आए। डीआरएम की कार्यशैली से हरदोई के पत्रकारों में रोज व्याप्त है। हरदोई के पत्रकारों ने रेल से जुड़ी खबरों का बहिष्कार करने का मन बनाया है।