×

Hardoi News: 10 ग्राम प्रधान व 3 सचिवों से वसूले जाएंगे एक करोड़ से अधिक, ऑडिट जाँच में हुआ था भंडाफोड़

Hardoi News: जनपद में जिम्मेदारों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जाने वाले विकास कार्य का ऑडिट किया जाता है ऐसे में किए गए ऑडिट में ग्राम प्रधान संबंधित दस्तावेज को नहीं दिखा सके और ना ही खर्च किए गए रुपए को लेकर कोई सही और संतोष जनक जवाब दे सके हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 9 Dec 2023 1:04 PM IST (Updated on: 9 Dec 2023 1:11 PM IST)
Hardoi News
X

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Hardoi News: हरदोई जनपद में लगातार ग्राम प्रधानों पर भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े आरोप लगते रहते हैं। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन किसी ग्राम प्रधान पर भ्रष्टाचार के आरोप ना लगते हों। ग्राम प्रधान बड़े पैमाने पर सरकारी धन का दुरुपयोग कर बंदर बाट कर लेते हैं। ऐसे में ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधा उन तक नहीं पहुंच पाती है। सरकार व शासन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में किए जाने वाले विकास कार्य में भी जमकर ग्राम प्रधान जिम्मेदारों से मिलकर धन का बंदर बाट करते हैं। सरकारी धन के प्रयोग के बाद उसका ऑडिट कराया जाता है। ऐसे में जनपद में होने वाले ज्यादातर ऑडिट में प्रधानों की कारस्तानी सामने आती है।

जनपद में जिम्मेदारों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कराए जाने वाले विकास कार्य का ऑडिट किया जाता है ऐसे में किए गए ऑडिट में ग्राम प्रधान संबंधित दस्तावेज को नहीं दिखा सके और ना ही खर्च किए गए रुपए को लेकर कोई सही और संतोष जनक जवाब दे सके हैं। इसके बाद ग्राम प्रधान व जिम्मेदारों पर कार्रवाई की संस्तुति की गई थी। अब जनपद के 10 पूर्व प्रधान व तीन सचिवों से 1.11 करोड़ की वसूली के जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्देश ग्राम निधि में दुरुपयोग के मामले में दिए गए हैं। पूर्व ग्राम प्रधानों व तीन सचिवों जिसमें से एक सेवा निवृत हो चुके हैं उन्हें नोटिस जारी कर दी गई है।

पूर्व प्रधानों को भेजा गया नोटिस

हरदोई जनपद के भरखनी विकासखंड में ग्राम निधि के दुरुपयोग पर पूर्व प्रधान व तीन पंचायत सचिवों से करोड़ों की वसूली के निर्देश जारी हुए हैं। पंचायती राज विभाग द्वारा 10 पूर्व प्रधान व पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किया है। गांव में किए जाने वाले विकास को लेकर जिला प्रशासन और शासन स्तर से समय-समय पर ऑडिट कराया जाता है। वर्ष 2014-15 से 2016-17 की ऑडिट रिपोर्ट में ग्राम निधि विकासखंड भरखनी में एक करोड़ 11,59,000 की गड़बड़ी का मामला सामने आया था। इस मामले में कोई भी जिम्मेदार दस्तावेज ऑडिट टीम को नहीं दिखा पाया था।

भरखनी ब्लॉक के कनकापुर उमरिया में 22 लाख 65,508, बहाउद्दीनपुर में 12,24,328, पिपरिया में 12,24,328, कंहारी में 15,31,259, पांडेयपुर में 12,54,628, रनपुरा खहरिया में 27,02, 535 का कहरई नकटौरा में 9,43,164 रुपए समेत ग्राम पंचायत में गड़बड़ी सामने आई है। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय सिंह ने बताया कि लेखा परीक्षा विभाग की ओर से किए गए ऑडिट में मिले घोटाले की रिपोर्ट पर वसूली के लिए 10 पूर्व प्रधान व 3 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी कर दिया गया है।

इन ग्राम प्रधानों और सचिवों को भेजा गया नोटिस

जिन ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी किया गया है उनमें कनकापुर उबारिया के अरविंद, बहाउदिनपुर के रामनिवास, पिपरिया के रामसरण, कंहारी के उमेश सिंह, आनंद बाजपेई, पांडेपुर की मीना देवी, योजना कटिहार, रँपुरा खहरिया के नेपाल सिंह व अनुराधा, कहराई नकटौरा के पंचम शामिल है। वहीं, पंचायत सचिवों में तत्कालीन पंचायत सचिव वीएन सिंह जो की अब सेवानिवृत हो गए हैं, तत्कालीन पंचायत सचिव सांडी में तैनात गौरव जगदीश मिश्रा, तत्कालीन पंचायत सचिव शाहाबाद में तैनात ओम शिव पांडे को नोटिस जारी किया गया है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story