TRENDING TAGS :
Hardoi: मेडिकल कॉलेज के इस विभाग में मरीजों को मिलेगी सभी सुविधाएँ
Hardoi: मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड से लेकर सिटी स्कैन एक्स-रे खून संबंधित जांच की जा रही हैं। इसी के साथ अधिकांश जाँच अब हरदोई मेडिकल कॉलेज में होने लगी हैं ।
Hardoi News: जिले में मेडिकल कॉलेज बनने के बाद से ही लगातार लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आर्य देश दीपक लगातार मरीज को हो रही समस्याओं पर नजर बनाए हुए हैं। इसी के साथ समस्याओं का भी लगातार निस्तारण करा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में अल्ट्रासाउंड से लेकर सिटी स्कैन एक्स-रे खून संबंधित जांच की जा रही हैं।
इसी के साथ जो जाँच अब तक हरदोई जनपद में नहीं होती थी उनमें से अधिकांश जाँच अब हरदोई मेडिकल कॉलेज में होने लगी हैं जो शेष रह गई हैं उनको भी शुरू करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच कहीं ना कहीं मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और कर्मचारियों पर अवैध रुपए लेने के आरोप भी लगता आ रहे हैं। हाल ही में एक मरीज के परिजन द्वारा हड्डी के डॉक्टर पर रुपए मांगने का आरोप लगाया था। लेकिन अब डॉक्टर किसी भी तरह से मरीज से रुपए नहीं ले पायेंगे। उसके व्यापक प्रबंध मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा किए गए हैं।
निःशुल्क मिलेगी सुविधा
हरदोई मेडिकल कॉलेज में लगातार सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में ऑर्थो विभाग में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं जिससे मरीजों को हो रही समस्या को दूर किया जा सके। ऑर्थो विभाग में अब मरीज निर्धारित ऑपरेशन शुल्क देकर अपना ऑपरेशन कर सकते हैं। मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा ऑर्थो विभाग को सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अभी तक मेडिकल कॉलेज में ऑर्थो विभाग में कई खामियां थी जिसके चलते आए दिन विभाग सुर्खियों में बना रहता था।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आर्य देश दीपक तिवारी ने बताया कि ऑर्थो विभाग में ऑपरेशन थिएटर को जरूरत संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ऑपरेशन में प्रयोग होने वाले अधिकांश वस्तुएं मरीजों को निशुल्क मिलेंगी।
ऑपरेशन के दौरान मरीजों को ऑपरेशन थिएटर में अभी तक कई वस्तुएं बाहर से लानी पड़ती थी लेकिन अब सुई धागा के अलावा बेहोशी का इंजेक्शन समेत का अन्य वस्तुएं मरीजों को ऑपरेशन थिएटर में निशुल्क उपलब्ध होगी। हालांकि अभी मेडिकल कॉलेज में मरीजों को ऑपरेशन में प्रयोग होने वाले इंप्लांट को नहीं दिया जा रहा है। मरीज को अभी इंप्लांट बाहर से खरीद कर लाना पड़ रहा है।मेडिकल कॉलेज में इंप्लांट मिलने से मरीज को काफी राहत होने लगेगी।