×

Hardoi News: हरदोई में जल्द मरीजों को मिलेगी सभी जाँचो की सुविधा, पैथलॉजी को बनाया जाएगा हाईटेक

Hardoi News: हरदोई में लगातार जांच से संबंधित मशीनों को मेडिकल कॉलेज में लगाया जा रहा है। हरदोई में अब तक खून की साधारण जांच हो पाती थी लेकिन अब थायराइड, डेंगू जैसी प्रमुख जांच हरदोई के मेडिकल कॉलेज में होना शुरू हो गई है।

Pulkit Sharma
Published on: 6 Dec 2024 4:49 PM IST
Hardoi News ( Pic- Newstrack)
X

 Hardoi News ( Pic- Newstrack)

Hardoi News: हरदोई में धीरे-धीरे अब स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो रही हैं लोगों को जांचों के लिए लखनऊ की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। हरदोई में लगातार जांच से संबंधित मशीनों को मेडिकल कॉलेज में लगाया जा रहा है। हरदोई में अब तक खून की साधारण जांच हो पाती थी लेकिन अब थायराइड, डेंगू जैसी प्रमुख जांच हरदोई के मेडिकल कॉलेज में होना शुरू हो गई है। हरदोई मेडिकल कॉलेज में खून की अधिकांश जांच होने से पैथोलॉजी में भीड़ भी नजर आने लगी है।

मेडिकल कॉलेज में खून की जांच शुरू हो जाने से लोगों को लखनऊ और निजी पैथोलॉजी की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी साथ ही जेब पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ भी लोगों का काफी हद तक समाप्त हो जाएगा। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की ओर से लगातार पैथोलॉजी को हाइटेक किया जा रहा है जल्द ही हरदोई के मेडिकल कॉलेज में लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज जैसी सुविधाएं मिलती हुई नजर आएंगे।

दिल की भी हो सकेगी जांच

हरदोई मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाएं को दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गई है। मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 400 से 500 मरीजों की जांच की जा रही है अभी तक सामान्य जांच की सुविधा थी लेकिन अब संसाधन बढ़े तो थायराइड समेत अन्य जांच भी मेडिकल कॉलेज में होने लगी लेकिन अभी भी कुछ महंगी और प्रमुख जांच मेडिकल कॉलेज में नहीं हो पाती हैं। इसके लिए अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा पैथोलॉजी को हाईटेक बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्दी ही हरदोई में महंगी और प्रमुख जांच भी होती हुई नजर आने लगेंगी।पैथोलॉजी को हाईटेक बनाने के बाद उसके लिए अलग काउंटर भी बनाए जाएंगे इसके साथ ही सारी जांचों से संबंधित मशीन भी उपलब्ध होगी साथ ही मशीनों के देखभाल और जांच के लिए नर्सिंग स्टाफ को भी बढ़ाया जाएगा।

हरदोई मेडिकल कॉलेज में अब तक दिल हारमोंस के अलावा पस और यूरिन कल्चर की जांच के लिए सैंपल गोरा डंडा माइक्रो बायोलॉजी लैब भेजा जाता है। समय पर मरीजों को रिपोर्ट नहीं मिल पाती इसलिए उपचार में देरी होती है।लेकिन अब जल्द ही इन सब समस्याओं से निजात मेडिकल कॉलेज पहुंचने वाले मरीजों को मिल जाएगा।मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर जीवन विष्णु गोगोई ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में संसाधनों की कमी को दूर किया जा रहा है।पहले चरण में पैथोलॉजी को हाइटेक किया जाना है इसके लिए मशीन खरीदने की प्रक्रिया जल्द की जाएगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story