TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरदोई में होगी पीसीएस प्री परीक्षा, बनेंगे 13 केंद्र, तैयारियों में जुटे अधिकारी
Hardoi News: लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर जनपद में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 5654 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे।
Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में लोक सेवा आयोग की होने वाली पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन करा जाना है। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। हरदोई जनपद में भी पीसीएस प्री की परीक्षा आयोजित की जाएगी। पीसीएस प्री की परीक्षा 22 दिसंबर को होनी है उसको लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है।
पीसीएस परीक्षा को लेकर नोडल अधिकारी जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस का नोडल अधिकारी पुलिस अधीक्षक को बनाया गया है। जिलाधिकारी की ओर से परीक्षा को लेकर सभी सुविधाएं व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं साथ ही सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर राजपत्रित अधिकारियों में से 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 13 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे।
5654 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर जनपद में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 5654 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचेंगे। परीक्षा को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जाएगी साथ ही नकल रोकने के लिए जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। जिला प्रशासन की ओर से पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। जनपद में पीसीएस प्री के परीक्षा 22 दिसंबर को सुबह 9:30 से 11:30 तक चलेगी जबकि दूसरी पाली में दोपहर 2:30 से शाम 4:30 तक परीक्षा चलेगी सुबह की पाली के लिए अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग समय 8:00 बजे और दूसरी पाली में अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग समय 1:00 बजे निर्धारित किया गया है।
हरदोई जनपद में पीसीएस प्री की परीक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, सीएसएनपीजी कॉलेज, आरआर इंटर कॉलेज, जीआईसी, जीजीआईसी, पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज, वेणीमाधव विद्यापीठ इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कॉलेज, एसडी कॉलेज, गंगा देवी इंटर कॉलेज,आर्य कन्या महाविद्यालय और सोसाइटी राज्य के मेडिकल कॉलेज गौरव डंडा को केंद्र बनाया गया है।