×

Hardoi News: साइकिल चोरी करते मोहल्लेवासी ने चोर को पकड़ा, जमकर की धुनाई, किया पुलिस के सुपुर्द

Hardoi News: चोरों को पकड़े जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस चोरों को अपने साथ कोतवाली ले आई है।

Pulkit Sharma
Published on: 12 Nov 2024 10:37 AM IST
Hardoi News: साइकिल चोरी करते मोहल्लेवासी ने चोर को पकड़ा, जमकर की धुनाई, किया पुलिस के सुपुर्द
X

Hardoi News: हरदोई में मोहल्ले वासियों ने दो चोरों को चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया और उसके बाद उनकों तालिबानी सजा दे डाली। चोरों की मोहल्ले वासियों ने जमकर पिटाई की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों को हिरासत में ले लिया। जनपद में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आए दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं। जनपद में चोरी की लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

शहर कोतवाली क्षेत्र का है मामला

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा थोक मोहल्ले का है। जहां मोहल्ले वासियों द्वारा साइकिल को चुराते दो चोरों को पकड़ लिया। इसके बाद मोहल्ले वासियों ने चोरों की जमकर धुनाई कर दी। सोशल मीडिया पर चोरों की धुनाई का वीडियो वायरल है। चोर लोगों से रहम की भीख मांग रहे हैं लेकिन लोगों ने चोर की चप्पलों, बेल्ट से जमकर पिटाई की।

मोहल्ले वासियों ने बताया कि यह एक घर के बाहर खड़ी साइकिल को ई रिक्शा पर लाद कर ले जा रहे थे। इसी बीच लोगों ने यह देख लिया और चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया। चोरों को पकड़े जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस चोरों को अपने साथ कोतवाली ले आई है।

शहर में दिन पर दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। शहर में पहले भी कई साइकिल चोरी हो घटनाए घटित हो चुकी हैं। हरदोई के मेडिकल कॉलेज में भी साइकिल चोरों का गैंग काफ़ी सक्रिय है। साइकिल चोरो के साथ ई रिक्शा चालकों की भी मिली भगत कई बार उजागर हो चुकी है। चोरों को पुलिस का कोई भी भय जनपद में नहीं रह गया है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story