×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लखनऊ जाने की फिराक में था

Hardoi News: पुलिस ने आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है जिसकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी।

Pulkit Sharma
Published on: 30 Nov 2024 6:05 PM IST
Police arrest accused who escaped from police custody
X

पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Hardoi News: हरदोई में पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए अभियुक्त को पुलिस ने आखिरकार कड़ी मशक्कत कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही कर दी गई है। 28 नवंबर को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए लेकर पहुँचे सिपाही व होमगार्ड को अभियुक्त चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए अभियुक्त की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी। कासिमपुर थाना क्षेत्र के घुसपहा के रहने वाले मनोज पर वर्ष 2011 में 3/25 का मामला दर्ज हुआ था।

इस मामले में मनोज को न्यायालय में प्रस्तुत होना था लेकिन न्यायालय में मनोज के प्रस्तुत न होने पर उसका एनबीडब्ल्यू जारी हुआ था। वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेश करने से पहले अभियोजन कार्यालय में वेरिफिकेशन के लिए लेकर पहुंची थी कि तभी अभियुक्त मनोज पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

रेलवे स्टेशन से पुलिस ने किया गिरफ्तार

मनोज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम में लगी हुई थी की तभी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरदोई रेलवे स्टेशन पर अभियुक्त ट्रेन से लखनऊ जाने की फिराक में है।सूचना पर पुलिस ने प्लेटफार्म की घेराबंदी की और अभियुक्त मनोज को गिरफ्तार कर लिया। मनोज लखनऊ जाने की फिराक में स्टेशन आया था।

पुलिस ने बताया

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि अभियुक्त मनोज को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है साथ ही मनोज को लेकर आए कासिमपुर थाने पर तैनात सिपाही विकास यादव और होमगार्ड किशोर कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जा रही है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story