×

Hardoi News: मुठभेड़ में पुलिस ने इनामी अपराधी को किया गिरफ़्तार, दो पुलिसकर्मी भी हुई घायल

Hardoi News: पुलिस, स्वाट, सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा एक 10 हजार रुपये के इनामिया शातिर गोवंशीय तस्कर बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के कब्जे से अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल बरामद की गयी हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 14 Jan 2024 3:08 PM GMT
Police arrested a rewarded criminal in the encounter, two policemen were also injured
X

मुठभेड़ में पुलिस ने इनामी अपराधी को किया गिरफ़्तार, दो पुलिसकर्मी भी हुई घायल: Photo- Newstrack

Hardoi News: जनपद हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी संडीला के कुशल नेतृत्व में थाना कासिमपुर पुलिस, स्वाट, सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा एक 10 हजार रुपये के इनामिया शातिर गोवंशीय तस्कर बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के कब्जे से अवैध शस्त्र व मोटरसाइकिल बरामद की गयी हैं। हरदोई पुलिस अब एनकाउंटर पुलिस बन चुकी हैं। पुलिस द्वारा एक के बाद एक किए गए एनकाउंटर से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ हैं।

बदमाशों ने पुलिस पर की फ़ायरिंग

आज थाना कासिमपुर पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र के गौसापुर पुल पर चेकिंग कर रही थी की तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना कासिमपुर पर पंजीकृत गोवध अधिनियम से संबधित वांछित अभियुक्त गुलफाम उर्फ मिचऊ पुत्र ख्वाजा अहमद निवासी ग्राम अफसरिया थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात मोटरसाइकिल पर गौसापुर पुल से निकलने वाला है।

मुखबिर की सूचना पर थाना कासिमपुर पुलिस, स्वाट,सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा गौसापुर पुल के निकट पहुंचकर घेराबंदी की गयी एवं मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के आने का इन्तजार करने लगे। कुछ समय पश्चात मल्लावां की तरफ से मोटर साइकिल पर सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार को रोकने का इशारा करने पर मोटर साइकिल सवार व्यक्ति द्वारा मोटरसाइकिल मोडकर कलरावां पुल से नहर रोड होते हुए सर्वे गांव की तरफ भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का पीछा करने पर थाना कासिमपुर क्षेत्रांतर्गत कलरावां सर्वे नहर मार्ग पर उक्त व्यक्ति द्वारा खुद को घिरा देख मोटर साइकिल छोड़कर भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग की।

पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुये आत्मरक्षा में फायरिंग कि गयी जिसमें 10 हजार रुपये का इनामिया शातिर गोवंशीय तस्कर बदमाश गुलफाम उर्फ मिचऊ पुत्र ख्वाजा अहमद उम्र करीब 50 वर्ष निवासी ग्राम अफसरिया थाना सट्टी जनपद कानपुर देहात के बांए पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया हैं।

मुठभेड़ के दौरान 02 पुलिसकर्मियों हे0का0 रामआसरे व हे0कां0 राघवेन्द्र थाना कासिमपुर को भी चोटें आयी है।बदमाश के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस एवं बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गयी। घायल बदमाश व पुलिसकर्मियों को उपचार हेतु सीएचसी बहेन्दर ले जाया गया । अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story