TRENDING TAGS :
Hardoi News: पुलिस ने मंदिर से अष्ट धातु की मूर्तियो को चुराने वाले को किया गिरफ़्तार, नुक्सान की भारपाई की थी योजना
Hardoi News Today:
Hardoi News Today Police Arrested the Person who Stole Eight Metal Idols From the Temple
Hardoi News: हरदोई में प्राचीन मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी होने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने सिंचाई विभाग के ठेकेदार को अष्टधातु की मूर्ति चुराने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। 10 फरवरी को हरदोई के एक मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी होने के मामले से एक ओऱ जहां क्षेत्र में हड़कंप मच गया था वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए थे। चोरी की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था। हरदोई पुलिस अधीक्षक भी देर रात मंदिर पहुंचे थे और चोरी से संबंधित जानकारी ग्रामीणों से प्राप्त की थी जिसके बाद हरदोई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चोरी के शीघ्र ख़ुलासे के लिए टीम को लगा दिया गया था जिसके बाद पुलिस ने बीती दे रात मंदिर से चोरी के मामले में खुलासा कर दिया है।मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति बरमदगी की जानकारी लगते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंच हरदोई पुलिस अधीक्षक और पुलिसकर्मियों के इस कार्य की जमकर प्रशंसा की हैं।
ठेकेदारी का कार्य करते है चोर
हरदोई पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि सांडी थाना क्षेत्र के ग्राम बरोलिया स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर से 10 फरवरी को भगवान श्री राम माता सीता और लक्ष्मण जी की अष्ट धातु की मूर्तियां चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा स्थानीय निवासी अशोक कुमार की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत का जांच शुरू की थी। जांच में हरदोई पुलिस द्वारा स्वाट टीम सर्विलांस टीम के साथ पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने मंदिर से अष्टधातु की चोरी हुई मूर्तियां को लेकर मुख्य आरोपी शरद कुमार और उसके दो साथी गरुड़ और शिवजीत कुमार को गिरफ्तार किया।पुलिस पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबुलते हुए बताया कि वह ठेकेदारी का कार्य करते हैं। ठेकेदारी के कार्य में 70 से 80 लाख रुपए का नुकसान हो गया था।
उसे नुकसान की भरपाई के लिए उन तीनों द्वारा मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियों को चुराया गया था।पुलिस गिरिफ्त में आए अभियुक्तों ने बताया की अष्टधातु की मूर्तियों को बेचकर व अपना घाटा पूरा करना चाह रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर अष्टधातु की तीनों मूर्तियां एक चौकी 26 पीतल के घंटे घंटियां और वारदात में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया गया है। तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।