×

Hardoi News: पुलिस ने एक किलो अफ़ीम के साथ दो युवकों को किया गिरफ़्तार, एक बोलेरो को किया जब्त

Hardoi News: पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों से बरामद मादक पदार्थ के संबंध मे कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ तस्कर अन्य जनपदों से अफीम अवैध मादक पदार्थ खरीदकर आसपास के जनपदों में बेचकर अर्जित धन को आपस में बाटकर जीवनयापन करते हैं ।

Pulkit Sharma
Published on: 27 Dec 2023 6:55 PM IST (Updated on: 27 Dec 2023 6:55 PM IST)
Police arrested two youths with one kilo of opium, seized a Bolero
X

पुलिस ने एक किलो अफ़ीम के साथ दो युवकों को किया गिरफ़्तार, एक बोलेरो को किया जब्त: Photo- Newstrack

Hardoi News: शहर कोतवाली पुलिस व स्वाट एवम् एसओजी व सर्विलांस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक गाड़ी में सवार कुछ अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सदस्य कस्बा बावन की तरफ से हरदोई की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कोतवाली शहर क्षेत्रांतर्गत मम्मरपुर मोड़ के निकट पहुंचकर नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग प्रारम्भ की गयी।

कुछ समय पश्चात कस्बा बावन की तरफ से एक बोलेरो गाड़ी आती दिखायी दी पुलिस टीम द्वारा बोलेरो गाड़ी को रोकने का इशारा करने पर गाड़ी चालक द्वारा गाड़ी को मम्मरपुर गांव की तरफ मोड़कर भागने का प्रयास किया गया जिसपर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर बोलेरो गाडी को रोक लिया गया, जिसमें सवार दो व्यक्ति को पूछताछ हेतु पकड़ लिया गया।

पकड़े गए व्यक्तियों से उनका नाम व पता पूछने पर सुनील कुमार पुत्र रामलखन रैदास उम्र करीब 34 वर्ष निवासी ग्राम उदयपुर थाना पाली, हरदोई व तेजराम पुत्र सुरजन उम्र करीब 34 वर्ष निवासी ग्राम जम्हैरा, थाना पाली, हरदोई होना ज्ञात हुआ। हिरासत में लिए गए अभियुक्तों की जामातलाशी लेने पर 01 किलो 16 ग्राम अफीम बरामद हुई।

कई जनपदों में फैला है सिंडिकेट

पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों से बरामद मादक पदार्थ के संबंध मे कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि यह अवैध मादक पदार्थ तस्कर अन्य जनपदों से अफीम अवैध मादक पदार्थ खरीदकर आसपास के जनपदों में बेचकर अर्जित धन को आपस में बाटकर जीवनयापन करते हैं । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में कोतवाली शहर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बोलेरो गाड़ी के प्रपत्र पूर्ण न होने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।पुलिस ने बताया कि बरामद की गई अफ़ीम की क़ीमत लगभग 12 लाख रुपए है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story