TRENDING TAGS :
Hardoi News: पुलिस कांस्टेबल की दबंगई, लाठी डंडे से महिलाओं को पीटा, वीडियो वायरल
Hardoi News: सिपाही ने कई अन्य लोगों के साथ महिलाओं पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है।
Hardoi News: हरदोई में एक पुलिस के सिपाही की बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में उत्तर प्रदेश पुलिस का एक सिपाही छुट्टी पर अपने गांव आया और यहां पर पुलिस वर्दी की पैंट पहन कर गांव में जमकर उत्पात मचाया है। सिपाही द्वारा एक बुजुर्ग महिला के सर पर डंडे से प्रहार किया गया जिसके बाद महिला के सर से खून की धार बहती हुई नजर आ रही है। सिपाही द्वारा अपने भाइयों के साथ की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिस बोली दोनों पक्षों में चल रहा पुराना विवाद
मामला बघौली थाना क्षेत्र के खजूरमही का है जहाँ के रहने वाले अंकुल राठौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके गांव के राजेश आकाश नाथू लखन राजेश जयपाल आदि लोगों ने मिलकर उसके परिवार पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। दबंगों द्वारा उसकी मां और बहन की भी लाठी डंडों से बेरहमी से पिटाई की। अंकुल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बाराबंकी में तैनात दबंग का एक बेटा जो उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल है उसके द्वारा उसकी मां के सर पर बेरहमी से डंडा मारा गया जिसके चलते उसकी मां का सर फट गया और काफी खून बह गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
हालांकि इस बाबत हरदोई पुलिस के जिम्मेदारों ने आरक्षि से संबंधित कोई भी बात बोलने से बचते नजर आए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस मैं तैनात एक सिपाही अपने भाइयों के साथ किस तरह से महिलाओं और युवकों की लाठी डंडे से पिटाई कर रहा है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में लीपा पोती कर दी। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
सिपाही पर मुकदमा
पीड़ित ने स्थानीय पुलिस की लापरवाही का अरोप लगाया है। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत कर घटना का वीडियो साझा किया है। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में आरोपी पुलिस कांस्टेबल समेत अन्य लोगों पर अभियोग पंजीकृत हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पक्ष से श्रवण दूसरे पक्ष से राजेश के बीच पुराने वाद विवाद के बीच मारपीट की घटना हुई है। जिसमें अंकुल की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही इस मामले में की जा रही है। स्थानीय पुलिस द्वारा कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।