TRENDING TAGS :
Hardoi: कपड़ा कारोबारी अपहरण मामले में पुलिस के हाथ दो दिन बाद भी ख़ाली, अब STF को सौंपी गई ज़िम्मेदारी
Hardoi: जिले में व्यापारी अपहरण मामले में पुलिस के हाथ घटना के दो दिन बाद भी खाली हैं। पुलिस अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने व अपहरण हुए व्यापारी का पता लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही।
Hardoi News: जिले में दो दिन पूर्व व्यापारी अपहरण के मामले में पुलिस के हाथ घटना के दो दिन बाद भी खाली हैं। पुलिस अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने व अपहरण हुए व्यापारी का पता लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही। व्यापारी के अपहरण की सूचना से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। हरदोई लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हरदोई में लगातार आपराधिक ग्राफ बढ़ रहा है। जनपद में चोरी, टप्पेबाज़ी, लूट की घटनाएं आए दिन देखने को मिल रहीं है। इसके बाद अब बदमाशों ने अपहरण की घटना को भी अंजाम दे दिया है। घटना के बाद मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और मामले की जांच कर जल्द खुलासे के लिए एसओजी की टीम को लगा दिया लेकिन एसओजी के हाथ भी अभी तक खाली हैं।
पुलिस अधीक्षक लगातार शाम को पैदल गश्त कर क्षेत्र में लोगों को सुरक्षा का विश्वास दिलाते हैं। साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त कर पुलिस की मुस्तैदी को प्रदर्शित करते हैं लेकिन पुलिस की कार्यशैली उतने ही सुर्खियों में बनी है। हरदोई में पुलिस अधीक्षक के कार्यभार संभालने के साथ ही आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है। व्यापारी अपहरण के मामले में गुरुवार शाम लखनऊ रेंज के आईजी तरुण गाबा भी हरदोई पहुंचे और अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।
एसटीएफ़ करेगी जाँच
आईजी रेंज तरुण गाबा ने पाली के व्यापारी के हुए अपहरण की जांच अब एसओजी से लेकर एसटीएफ को दे दी है। व्यापारी अपहरण की जांच अब एसओजी की टीम करेगी। एसओजी की टीम जनपद पहुंच चुकी है और मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। एसओजी की टीम ने अपहरण वाले स्थल का निरीक्षण किया जिसके बाद एसओजी की टीम जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ कई ठिकानों पर भी पहुंची और वहां कारोबारी से जुड़े पहलुओं की जांच की। पाली थाना क्षेत्र के बारी गांव के रहने वाले कमल किशोर मिश्रा पुत्र राम जी मिश्रा की शाहाबाद में बासित नगर में रेडीमेड कपड़ों का कारोबार हैं।
कमल किशोर मिश्रा दुकान बंद करके वापस घर लौट रहे थे कि तभी किल्कीली गांव के बीच लोगों ने उनका अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद पुलिस को सड़क पर कमल किशोर मिश्रा का चश्मा व जूते मिले थे। पुलिस प्रथमदृष्टया मामले को संदिग्ध बता रही थी और मामले के जल्द खुलासे की बात भी कह रही थी लेकिन अपहरण के 2 दिन बीतने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है। वहीं कमल किशोर मिश्रा के पिता की तहरीर पर तीन चार अज्ञात लोगों पर पाली थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जनपद पहुंची एसटीएफ सभी पहलुओं पर जांच कर रही है साथ ही कारोबारी से जुड़े ठिकानों व लोगों की भई डिटेल निकालने में जुटी हुई है। अधिकारियों ने कहा कि जल्दी अपहरण केस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।