TRENDING TAGS :
Hardoi News: सब्जी विक्रेता से लूट की बात निकली असत्य, उधारी के चलते रची थी कहानी
Hardoi Crime News: पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि माधौगंज क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति से रुपए लूटने की खबर वायरल हुई थी।
Hardoi News in Hindi: हरदोई में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यापारी अपने साथ 62000 की लूट की जानकारी देता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में बताया कि कर्ज से बचने के लिए सब्जी विक्रेता द्वारा लूट की झूठी कहानी रची गई थी।पुलिस को गुमराह करने और झूठी लूट की कहानी रचने को लेकर अब युवक पर आवश्यक वैज्ञानिक कार्यवाही की जा रही है। हरदोई में पहले भी कई बार पुलिस को गुमराह करने के लिए लूट की झूठी कहानी रची गई है। हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस को झूठी सूचना देने के मामले में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस को पहले ही दिए जा चुके हैं। हरदोई में लगातार पुलिस और यूपी 112 को मिल रही है। ऐसे में पुलिस के समय की बर्बादी होती है। इसको लेकर अब पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद कार्रवाई होने लगी है।
62 हज़ार की लूट की रची थी कहानी
पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि माधौगंज क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति से रुपए लूटने की खबर वायरल हुई थी। इस संबंध में कोई गुलशेर पुत्र मोहम्मद उमर निवासी मोहल्ला अंबेडकर नगर कस्बा माधौगंज जो की सब्जी विक्रेता है। उसके द्वारा लूट की भ्रामक जानकारी मीडिया में प्रसारित की गई। सब्जी विक्रेता बिलग्राम मंडी व माधौगंज मंडी से सब्जी लाकर कस्बा माधौगंज में विक्रय करता है बिलग्राम व माधौगंज के विभिन्न आढ़तियों का लगभग 130000 रुपए अपने मित्र प्रवीण के ₹20000 उधारी हो जाने के कारण तथा दीपावली के समय जुआ में लगभग 35000 पर हर जाने के कारण व्यापार अव्यवस्थित हो गया था।
कर्जदारों द्वारा लगातार अपने रुपए की मांग की जा रही थी जिससे बचने के उद्देश्य से कोई गुलशेर द्वारा सत्य एवं तत्वहीन कहानी बनकर बंधक बनाकर लूट करने की झूठी घटना 30 दिसंबर 2024 की बताकर मीडिया में प्रसारित की गई।असत्य घटना प्रसारित करने पर गुलशेर पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।