×

Hardoi News: पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को किया हाउस अरेस्ट, जाने क्या थी वजह

Hardoi News: बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के लिए दिया गया बयान अपमान जनक है। जिसका हम सब विरोध करते है अंबेडकर की प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे योगी की तानाशाह पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया।

Pulkit Sharma
Published on: 19 Dec 2024 4:05 PM IST
Hardoi News ( Pic- Newstrack)
X

Hardoi News ( Pic- Newstrack)

Hardoi News: संसद में गृहमंत्री अमित शाह ने सदन में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के लिए दिया गया बयान अपमान जनक है। जिसका हम सब विरोध करते है अंबेडकर की प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन करने जा रहे थे योगी की तानाशाह पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया। ताकि हम समाजवादी विरोध न कर सके।जिला उपाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने कहा संसद में गृहमंत्री अमित शाह के बयान से स्पष्ट हो चुका है कि इनको बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर से कितनी ज्यादा चिढ़ है।

इस चिढ़ का मूल कारण है बाबासाहेब डा० भीमराव अम्बेडकर द्वारा संविधान में दिये गये हर नागरिक को समान अधिकार व मूल्य है, भाजपा की संघी विचारधारा इन मूल्यों का हनन करना चाहती है।रामज्ञान गुप्ता ने कहा भाजपा के किसी महापुरुष ने राष्ट्रहित में कभी कोई कार्य नहीं किया इसलिये ये कभी बाबासाहेब डा० भीमराव अंबेडकर जी को , कभी नेहरू जी को तो कभी-कभी गाँधी जी पर उलूल-जूलूल बयानबाज़ी करते रहते हैं। इसका एकमात्र कारण है कि इन सभी महापुरुषों ने अपने जीवन में कभी भी संघी सोच और विचारधारा को जायज नहीं ठहराया।

महापुरुषों के आगे नतमस्तक होने का नाटक करना पड़ता है

सपा नेता रामज्ञान ने कहाँ की भाजपा की विडंबना ये है कि मन में चाहे जितना भी मैल हो, ऊपर ऊपर इनको हमारे महापुरुषों के आगे नतमस्तक होने का नाटक करना पड़ता है।यह राजनीतिक मजबूरी ही इनकी असल पीड़ा है जो वक्त बेवक्त बाहर निकल आती है। हर भारतीय को अब समझ लेना चाहिए कि अमित शाह का बयान कोई चूक नहीं, बल्कि भाजपा का मूल चरित्र है।

रामज्ञान गुप्ता ने कहा हम सब बाबासाहेब का पूरे मन से आदर व सम्मान करते हैं और बाबासाहेब की ही देन है कि उनका बनाया हुआ संविधान हमें बोलने-लड़ने व अपनी आवाज उठाने का हक़ देता है। आज भारतीय जनता पार्टी उसी हक-अधिकार को दबाना चाहती है। लेकिन इनका मक़सद किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने पायेगा।हम समाजवादी लोग हर किसी महापुरुष का पूरा आदर व सम्मान करते हैं और देश के बारे में किसी भी तरह का योगदान देने वाले महापुरुष के बारे में कोई गलत टिप्पणी नहीं करते और न ही सुन सकते हैं।बाबासाहेब भारत के महानायक थे, भारत के महानायक हैं और सदैव-सदैव महानायक के रूप में स्मरण किये जाते रहेंगे।इस मौके पर व्यापार सभा जिलाध्यक्ष सुधीर गुप्ता "मिन्ना" अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष सईद अहमद, यूथ ब्रिगेड महासचिव अवनीश यादव, हारूफ अली, राजीव कुमार गुड्डू, आकाश पाल, दीपू यादव, पंकज गुप्ता, दाताराम गुप्ता, दुर्गेश यादव, विनीत गुप्ता, गिरीश गुप्ता, कौशल किशोर, रितेश आदि लोग मौजूद रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story