TRENDING TAGS :
Hardoi News: अचानक रात में बज उठा बैंक में लगा सायरन, सक्रिय हुई पुलिस, जाँच में निकली यह वजह
Hardoi Crime News: मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी मैदान मार्ग के पास का है जहां पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में बीती देर रात अचानक सायरन बज रहा था।
Hardoi News in Hindi: हरदोई में एक बार फिर अचानक बैंक का सायरन बजने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक कर्मियों के साथ बैंक के अंदर जाकर गहनता से जांच की लेकिन सब कुछ सामान्य मिलने पर राहत की सांस ली। हरदोई में इससे पहले भी अचानक बैंक में लगे सायरन बजने से पुलिस के साथ आसपास रह रहे लोगों में दहशत बन गई लेकिन जब इन बैंकों की भी जांच की गई तब यहां भी सब सामान्य मिला। हरदोई में बैंक का रात में सायरन बजना एक आम घटना होती जा रही है हालांकि इस घटना को पुलिस जरा भी नजरअंदाज करने की गलती नहीं उठाती है।बीती देर रात शहर के स्टेट बैंक आफ इंडिया का सायरन अचानक बज उठा। सायरन बजता देख पुलिस हरकत में आई और बैंक कर्मियों से संपर्क कर बैंक के अंदर जाकर जांच की तो सब कुछ सामान्य मिला। बैंक का सायरन बजाने से आसपास रह रहे लोगों में भी दहशत बढ़ गई।
पुलिस ने बैंक की गहनता से की जांच
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी मैदान मार्ग के पास का है जहां पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा में बीती देर रात अचानक सायरन बज रहा था। रात्रि गश्त कर रही पुलिस को बैंक में सायरन बजता सुनाई दिया जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर शहर कोतवाली पुलिस के साथ क्षेत्राधिकार सदर अंकित मिश्रा भी पहुंच गए। पुलिस कर्मियों ने बैंक कर्मियों को फोन कर मामले की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे बैंक कर्मियों और पुलिस कर्मियों ने अंदर जाकर बैंक की गहनता से जांच की।पुलिस ने जांच के दौरान बैंक का सायरन बजने का कारण तकनीकी समस्या का होना पाया।
बैंक के अंदर लॉकर कैश आदि सब सामान्य था। क्षेत्राधिकार सदर अंकित मिश्रा ने बताया कि स्टेट बैंक में सायरन किसी तकनीकी समस्या के चलते अचानक बजने लगा था सूचना पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस में बैंक कर्मचारियों के साथ बैंक की जांच की है सब कुछ सामान्य है। सायरन को बंद कर दिया गया है।