×

Hardoi News: दस माह पूर्व लापता हुए किशोर को पुलिस ने सकुशल किया बरामद

Hardoi News:पाली थाने पर उमेश चन्द्र पुत्र ईश्वर दयाल निवासी ग्राम खेमपुर द्वारा 17 जून 23 को पाली थाने में दी गई तहरीर में बताया था कि उनका पुत्र रोहित खेत पर चारा लेने गया था। वह तभी से लापता है।

Pulkit Sharma
Published on: 14 April 2024 5:46 PM IST
hardoi news
X

लापता किशोर को पुलिस ने सकुशल किया बरामद (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: पाली थाने पर उमेश चन्द्र पुत्र ईश्वर दयाल निवासी ग्राम खेमपुर द्वारा 17 जून 23 को पाली थाने में दी गई तहरीर में बताया था कि उनका 15 वर्षीय पुत्र रोहित साइकिल से खेत पर चारा लेने गया था। वह तभी से लापता है एवं वादी द्वारा तहरीर में उल्लेखित किया गया कि अवधेश कुमार कुशवाहा पुत्र छविनाथ कुशवाहा निवासी सेमरझाला ने प्रार्थी को फोन पर सूचना दी कि तुम्हारे लडके व अन्य 02 बच्चों नें विद्यालय का ताला तोड़कर विद्यालय में तोड़फोड़ की है तथा वादी द्वारा कल्लू पुत्र भइया साहब निवासी ग्राम सेमरझाला थाना पाली के साथ भी पूर्व में विवाद होना बताया गया, जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना पाली थाने पर कल्लू उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया था।

वादी उमेश चन्द्र पुत्र ईश्वर दयाल निवासी ग्राम खेमपुर थाना पाली द्वारा 161 व 164 सीआरपीसी के बयान में ग्राम सेमरझाला थाना पाली निवासी, अवधेश, मुन्नीपाल पुत्रगण छविनाथ कुशवाहा, भोला पुत्र कल्लू, सीपू उर्फ लल्ला पुत्र संजू, कल्लू उर्फ ब्रजेश पुत्र भईया साहब, पंछी देवी पर उनके पुत्र की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया गया। पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा इस सनसनीखेज घटना का संज्ञान लेते हुए टीमों को गठित कर लगाया गया। थाना पाली पुलिस टीम द्वारा विवेचना के तमाम पहलुओं की गहनता से जांच, पतारसी-सुरागरसी कर मुखबिरों को मामूर किया गया। इसी क्रम में 13 अप्रैल को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गुमशुदा रोहित शुक्ला पुत्र उमेश चन्द्र शुक्ला उम्र करीब 16 वर्ष निवासी ग्राम खेमपुर थाना पाली हरदोई को ग्राम पटकापुर थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव से समय 16.30 बजे सकुशल बरामद किया गया है।

पिता की डांट के डर से हुआ था फ़रार

पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बच्चे से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उसके द्वारा 17 जून 23 को अपने साथियों के साथ मिलकर स्कूल का ताला तोड़ने की बात अवधेश कुमार कुशवाहा द्वारा उसके पिता को बतायी गयी व छोटे भाई सन्नीदेव से चारा काटते समय आपस में विवाद हो जाने के चलते पिता की पिटाई के डर से घर से बिना बताये चला गया तथा जनपद उन्नाव में थाना सोहरामऊ क्षेत्र में रहने लगा। जहां उसने सभी को बताया कि उसके माता पिता नही है।

इस दौरान गुमशुदा बच्चा कुछ समय के लिये राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में भी रहा था। तत्पश्चात वह वापस ग्राम पडकापुर थाना सोहरामऊ, उन्नाव वापस आ गया। गुमशुदा बच्चे द्वारा बताया गया कि वह 15 दिवस पूर्व मुंबई जाने की फिराक में था। इसी दौरान थाना पाली पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा बच्चे को बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद किये गए बच्चे का मेडिकल परिक्षण कराने के उपरांत 15 अप्रैल को न्यायालय में 164 सीआरपीसी के बयान व बाल कल्याण समिति में पेश करने के उपरांत विधिक प्रक्रिया के अनुसार बच्चे को परिजनों को सुपुर्द किया जायेगा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story