TRENDING TAGS :
Hardoi: सिपाही के वायरल वीडियो से खुली महकमे की पोल, अधिकारी बोले-होगी जाँच
Hardoi: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जीरो टॉलरेंस की बात करते आ रहे हैं।
Hardoi News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जीरो टॉलरेंस की बात करते आ रहे हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों पर मुख्यमंत्री द्वारा सख्त कार्यवाही कि जा रही हैं लेकिन फिर भी उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार के मामले पुलिस महकमें में देखने को मिल रहे हैं। पुलिस महकमे पर आए दिन रिश्वतखोरी के आरोप लगाते रहते हैं। कई बार पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते एंटी करप्शन विभाग की टीम द्वारा गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
उत्तर प्रदेश की हरदोई पुलिस भी भ्रष्टाचार में लिप्त है। हरदोई पुलिस के रिश्वत लेते हैं कई बार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं वहीं कई बार पीड़ितों ने पुलिस पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। हाल ही में एक युवक ने पुलिस पर ऑनलाइन रिश्वत लेने का आरोप लगाया था लेकिन इस बार मामला किसी पीड़ित से रिश्वत का नहीं है बल्कि इस बार एक पुलिसकर्मी ने ही अपने अधिकारी पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगा दिया है। इस आरोप के बाद महकमें में हड़कंप मच गया है।पुलिस विभाग के अधिकारी मामले की जांच कराकर कार्यवाही करने के बाद का रहे हैं।
डायल 112 के प्रभारी पर लगा आरोप
हरदोई जनपद में पुलिसकर्मियों के रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिसकर्मी भी डिजिटल होते जा रहे हैं। पुलिसकर्मी ऑनलाइन रिश्वत लेने लगे हैं वहीं पुलिस की इस रिश्वतखोरी से अब तक जहां पीड़ित परेशान थे वहीं अब खुद पुलिस विभाग के ही कर्मचारी परेशान है। हरदोई जनपद में डायल 112 में तैनात सिपाही राहुल कुमार ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। वायरल वीडियो से महकमे में हड़कंप मच गया। दरअसल राहुल कुमार डायल 112 की गाड़ी संख्या 2711 पर तैनात है।
राहुल का आरोप है कि डायल 112 के प्रभारी दिनेश कुमार उनसे ₹50000 की रिश्वत मांग रहे हैं। सिपाही के एक अधिकारी पर रिश्वत मांगने के लगाए गए आरोप के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया हैं। मामला जब पुलिस के उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तो अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने कहा कि मामले में जांच कराई जाएगी जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके अनुसार आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग पुलिस के भ्रष्टाचार से जुड़े कई कमेंट कर रहे हैं। वहीं अधिकारियों तक के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने की बात कही जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है।