TRENDING TAGS :
Hardoi News: नघेटा रोड से आवागमन कर रहें तो हो जाएं सावधान, कहीं पलट ना जाए वाहन, जानें वजह
Hardoi News: शहर के नघेटा रोड पर गड्ढों और जलभराव के कारण ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटने से यातायात बाधित हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
Hardoi News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वच्छता और गड्ढा मुक्त अभियान को हरदोई में लगातार आईना दिखाया जा रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की तो छोड़िए, शहर की सड़कें भी गड्ढा मुक्त नहीं हैं। शहर की कई सड़कें ऐसी हैं जो जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण शहरवासियों के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं। शहर का नघेटा रोड लगातार जिम्मेदारों की लापरवाही का शिकार बन रहा है। शहर के नघेटा रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे और चोक नालियां लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही हैं। इस मार्ग पर तीन स्कूल भी संचालित हैं, ऐसे में स्कूल आने-जाने वाले बच्चों को भी सड़क पर जलभराव और गड्ढों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि जिम्मेदार जानकर भी अनजान बनने का नाटक कर रहे हैं। मंगलवार को नघेटा रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में सेंट जेवियर्स स्कूल के पास हुए जलभराव में तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो कार ने स्कूटी पर जा रहे दो छात्रों को रौंद दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदारों पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर हरदोई कब स्वच्छ और साफ सुथरा बनेगा और जिम्मेदार शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त और जलभराव से कब मुक्ति दिला पाएंगे।
गड्ढे में पलटा ऑटो, कोई हताहत नहीं
मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को जलभराव और गड्ढों के कारण एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। शहर के नघेटा रोड पर गड्ढों और जलभराव के कारण ऑटो के अनियंत्रित होकर पलटने से यातायात बाधित हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। ऑटो मिठाई के डिब्बे ले जा रहा था तभी जलभराव और गड्ढों के कारण वह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। अब देखना यह है कि जिम्मेदार लोग कब तक क्षेत्र के लोगों की जान जोखिम में डालते रहेंगे। हरदोई शहर के अधिकांश नाले जाम पड़े हैं, हालांकि जिम्मेदार लोग लगातार सफाई के बड़े-बड़े दावे करते आ रहे हैं। सफाई के नाम पर अतिक्रमण अभियान भी चलाया गया, लेकिन अभियान सिर्फ गरीबों तक ही सीमित रहा। शहर के नघेटा रोड को गड्ढा मुक्त करने के लिए कार्य प्रस्तावित है, लेकिन देखना यह है कि यह कार्य कब शुरू होगा।