×

Hardoi News: यूपी भाजपा की डबल इंजन की सरकार जंगलराज की गारंटी, दलितों पर बढ़ते अत्याचार चिंताजनक

Hardoi News उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार जंगलराज की बन गई गारंटी

Pulkit Sharma
Published on: 2 March 2024 4:52 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News 

Hardoi News: जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी हरदोई द्वारा ध्वस्त कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रेषत किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह सोमवंशी ने कहा कि यूपी भाजपा की डबल इंजन की सरकार जंगलराज की गारंटी। दलितों पर बढ़ते अत्याचार चिंताजनक। उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार जंगलराज की गारंटी बन गई है।

उत्तर प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। कहीं पेड़ से लटकी नाबालिक बहनों के शव, कहीं ईंटो से कुचलकर हत्या की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।कहीं भाजपा के द्वारा आईआईटी बीएचयू कैंपस में भाजपाइयों द्वारा गैंग रेप का दुस्साहस।तो कहीं न्याय न मिलने पर आत्महत्या के लिए महिला जज को मजबूर होना पड़ रहा है।

बड़े विज्ञापनों में होती है तारीफ़

शहर अध्यक्ष जमील अहमद अंसारी ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश का हाल है जिसकी तारीफ बड़े बड़े विज्ञापनों में, सरकारी आयोजनों में किया जाता है।जहां हाल ही में रामपुर के सिलाईबारा गांव में अंबेडकर स्मारक की मांग पर दसवीं की परीक्षा देकर लौटते दलित छात्रा सुमेश की पुलिस द्वारा गोलीबमारकर हत्या कर देना, सबूत छुपाने के लिए सुमेश के शव का जल्दबाजी में अंतिम संस्कार कर देना जैसा कि हाथरस प्रकरण में यूपी पुलिस द्वारा किया गया था यूपी की जर्जर कानून व्यवस्था का सबसे विभत्स उदाहरण है।

इस प्रदर्शन ज्ञापन कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अरविंद शुक्ला, जिला महासचिव सुरेंद्र पाल सिंह, जिला सचिव इस्लाम गाजी , जिला सचिव राजेश पाण्डेय, जिला अनुसूचित जाति विभाग चेयरमैन विनीत वर्मा, अजयपाल, बृजेश, नरेश, संजय वर्मा, अनूप कुमार, सुनील राठौर, सदानंद वर्मा, अलखराम, रामौतार, आदि साथी मौजूद रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story