TRENDING TAGS :
Hardoi News: रेलवे जीआरपी ने दो चोरों को किया गिरफ़्तार, ट्रेनों में देते थे घटना को अंजाम
Hardoi News: जीआरपी हरदोई पहले भी कई चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर चुकी है। जीआरपी लगातार ट्रेनों व प्लेटफार्म पर ग़स्त करके संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखने का कार्य करती है।
Hardoi News (Pic:Newstrack)
Hardoi News: जीआरपी हरदोई ने मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी द्वारा चोरों के कब्जे से दो मोबाइल फोन जप्त किए हैं। रेल यात्रियों को चोरों से बचाने के लिए लगातार रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेलवे पुलिस प्लेटफॉर्म व रेल परिसर में ग़स्त करती रहती है। उसी क्रम में आज सुबह तड़के जीआरपी ने प्लेटफार्म नंबर चार पर बैठे दो युवकों के संदिग्ध प्रतीत होने पर उनसे पूछताछ की। इस दौरान दोनों युवकों के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
जीआरपी की गिरफ्त में आए दो युवकों में से एक युवक पर पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत है। जीआरपी हरदोई पहले भी कई चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर चुकी है। जीआरपी लगातार ट्रेनों व प्लेटफार्म पर ग़स्त करके संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखने का कार्य करती है। ट्रेनों व स्टेशन पर कई मोबाइल चोरी की घटनाएं भी हुई है जिनका जीआरपी पुलिस द्वारा सफल अनावरण भी किया गया है। जीआरपी समय-समय पर विशेष अभियान चला कर चोरी व खोए हुए मोबाइलों को बरामद कर मोबाइल स्वामियों को सुपुर्द करती हैं।
दो मोबाइल हुए बरामद
जीआरपी थाना अध्यक्ष वरुण शर्मा ने बताया कि जीआरपी के सिपाहियों द्वारा प्लेटफार्म व रेल परिसर की गश्त की जा रही थी। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर चार पर शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे गंज का रहने वाला जितेंद्र व मंगली पुरवा का रहने वाला अमित गुप्ता किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में बैठा हुआ था। जीआरपी के सिपाहियों को दोनों युवक संदिग्ध प्रतीत हुए। जीआरपी द्वारा दोनों युवकों से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान सही जवाब ना देने पर जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो दो मोबाइल बरामद हुए। जीआरपी द्वारा कड़ाई से जब पूछताछ की गई तो दोनों मोबाइल चोरी के निकले जिसके बाद दोनों युवकों को गिरफ़्तार कर लिया गया।
दो फोन में से एक फोन जितेंद्र व एक फोन अमित गुप्ता के पास से बरामद हुआ। दोनों युवकों ने पूछताछ में बताया कि वह ट्रेनों में व स्टेशन पर मोबाइल, पर्स व यात्रियों के बैग आदि चोरी की घटना को अंजाम देते थे। जीआरपी द्वारा दोनों युवकों पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा गई है। वरुण शर्मा ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे गंज निवासी जितेंद्र पर पूर्व में भी कई अभियोग पंजीकृत है। जितेंद्र काफी का शातिर प्रवति का चोर है और पहले भी कई चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है।