×

Hardoi News: रेलवे ने बहाल की निरस्त पैसेंजर ट्रेनें, त्यौहार पर यात्रियों को मिलेगा लाभ

Hardoi News: रेल प्रशासन की ओर से पहले कोहरे और फिर बालामऊ में यार्ड मॉडलिंग को लेकर निरस्त की गई पैसेंजर ट्रेनों को बहाल करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 12 March 2025 3:16 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: होली के त्यौहार से ठीक पहले रेल प्रशासन ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेल प्रशासन की ओर से पहले कोहरे और फिर बालामऊ में यार्ड मॉडलिंग को लेकर निरस्त की गई पैसेंजर ट्रेनों को बहाल करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। पैसेंजर ट्रेनों के बहाल होने से हाल्ट रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। होली के त्यौहार पर होली मिलन की प्रथा सदियों से चली आ रही है। ऐसे में पैसेंजर ट्रेनों के शुरू होने से त्यौहार पर यात्री अब एक दूसरे के यहां आसानी से आवागमन कर सकेंगे।

अब तक पैसेंजर ट्रेनों के निरस्त होने से हाल्ट रेलवे स्टेशन जाने वाले व हाल्ट रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।रेल यात्री लगातार रेल अधिकारियों से पैसेंजर ट्रेनों को संचालित किए जाने की मांग कर रहे थे।हरदोई व बालामऊ से पांच जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन प्रतिदिन होता है। यह ट्रेन लखनऊ शाहजहांपुर सीतापुर कानपुर उन्नाव के लिए संचालित संचालित की जाती हैं।

इन ट्रेनों के संचालन को मिली हरी झंडी

1 दिसंबर से कोहरे को लेकर रेल प्रशासन ने हरदोई व बालामऊ से संचालित होने वाली पैसेंजर ट्रेनों को फरवरी अंत तक के लिए निरस्त किया था। हालांकि इस बीच रेल प्रशासन की ओर से बालामऊ जंक्शन पर यार्ड के रीमॉडलिंग के कार्य को लेकर पैसेंजर ट्रेनों के निरास्तिकरण को बढ़ा दिया था। इसके बाद अब एक बार फिर हरदोई और बालामऊ से होकर संचालित होने वाली पैसेंजर ट्रेनों को रेल प्रशासन ने बहाल करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।मंगलवार से सभी पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से संचालित की गई।रेल प्रशासन की ओर से 54325- 26 सीतापुर कानपुर सीतापुर पैसेंजर, 54335-36 बालामऊ कानपुर बालामऊ पैसेंजर, 54321-22 बालामऊ सीतापुर बालामऊ पैसेंजर, 54319-20 लखनऊ शाहजहांपुर लखनऊ पैसेंजर, 54355-56 लखनऊ बालामऊ लखनऊ पैसेंजर, 54305-06 बालामऊ शाहजहांपुर बालामऊ पैसेंजर ट्रेन का संचालन बहाल कर दिया गया है।पैसेंजर ट्रेनों के बहाल होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

Admin 2

Admin 2

Next Story