TRENDING TAGS :
Hardoi News: कानपुर के बाद हरदोई में ट्रेन ब्लास्ट कराने की साजिश!, शॉर्ट सर्किट के बाद तेज धमाका
Hardoi News: कोलकाता से अमृतसर जा रही दुर्गियाना एक्सप्रेस (12357) के ओएचई वायर से टकराने के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ।
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद हरदोई में ट्रेन पलटाने की साजिश की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कोलकाता से अमृतसर जा रही दुर्गियाना एक्सप्रेस (12357) के ओएचई वायर से टकराने के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ। ट्रेन बुधवार सुबह तीन बजे लखनऊ से चली थी। ओएचई वायर से ब्लास्ट सुबह पांच बजे के करीब उमरताली स्टेशन के पास से गुरजते समय ट्रेन ओएचई वायर से टकराई। इस घटना के पीछे गहरी आतंकी साजिश होने की आशंका जताई जा रही है।
ओएचई वायर से टकराई थी ट्रेन
बुधवार को दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रैक पर लटके ओएचई वायर से टकरा गई थी। ट्रेन से टकराने के बाद जोरधार धमाका हुआ। लोको पायलट ने ट्रेने को मौके पर रोक दिया। साथ ही घटना की जानकारी उमरताली और दलेलनगर स्टेशन सूचना दी गई। घटना की जानकारी होते ही लखनऊ से आने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया। करीब छह घंटे तक ट्रेन रुकी रही। छह घंटे बाद ट्रेन को डीजल इंजन के साथ रवाना किया गया। इस घटना के बाद कई ट्रेनों के रूट बदले गए। साथ ही कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया। इससे सबसे ज्यादा परेशानी रेल यात्रियों को हुई। लंबे इतजार के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। इस मामले की रेलवे कई एंगल से जांच कर रही है।
साजिश की आशंका
इस मामले में अब जांच की जा रही है। रेलवे ने इस पूरे मामले को लेकर गहरी साजिश के संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि ट्रेन को बिजली शार्ट सर्किट से ब्लास्ट कराने की साजिश थी। इससे पहले कानपुर में ट्रैक पर सिलेंडर मिला था। घटना की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि दुर्गियाना एक्सप्रेस ट्रेन जिस बिजली खंबे के केबल से टकराई वहां पर किसी के द्वारा छेड़छाड़ की गई थी। इस मामले में अभी जांच जारी है। ज्लद ही सच सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है।