TRENDING TAGS :
Hardoi News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में निकाली रैली
Hardoi News: हमारे धैर्य की परीक्षा न ली जाए हम शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र भी रखते हैं ।यदि हमें अपना तीसरा नेत्र खोलने पर बाध्य किया गया तो परिणाम भयंकर होगा।
Hardoi News: हिंदू रक्षा समिति हरदोई द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध हेतु गांधी मैदान पहुंचने का आवाहन हिंदू जनमानस से किया गया था ,जिसमें बड़ी संख्या में साधु संत माताएं बहने उपस्थिति रही। हजारों की संख्या में हिंदू नवयुवक तथा सामान्य जन निकल कर बाहर आए तथा अपना विरोध प्रदर्शित किया ।इसी दौरान नैमिष से पधारे संतोष दास जी खाकी ने अपनी ओजस्वी वाणी में सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हम विश्व में कहीं भी हिन्दुयों को अपमानित नहीं होने देंगे , हमारे धैर्य की परीक्षा न ली जाए हम शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र भी रखते हैं ।यदि हमें अपना तीसरा नेत्र खोलने पर बाध्य किया गया तो परिणाम भयंकर होगा।
देश में बैठे मुल्ले और मौलवी भी शांति का आह्वान करें तथा वहां की सरकार से मांग करें कि हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोकें नहीं तो यहां का संत समाज दुष्ट के साथ दुष्टता का बर्ताव करना भी जानता है। इसी क्रम में भाजपा के पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता गंगा सिंह चौहान ने कहा कि संपूर्ण विश्व ने राम जन्मभूमि आंदोलन में हिंदुओं की शक्ति को देखा है ।इसलिए हमें बाध्य ना किया जाए अन्यथा सेना की आवश्यकता नहीं होगी यदि कहीं हिन्दुयों ने बांग्लादेश कूच कर दिया तो जिहादियों को कहीं भी शरण नहीं मिलेगी।अतः वहां की सरकार होश में आ जाए।
राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी हरदोई को सौपा गया
इसके पश्चात समिति के संयोजक हर्षवर्धन सिंह ने उपस्थित विशाल हिंदू समुदाय से धैर्य व अनुशासन बनाए रखने की अपील करते हुए शहर के मुख्य मार्गों पर निकलने की अपील की ।संपूर्ण समुदाय एक जुलूस के रूप में गांधी मैदान से नुमाइश चौराहा , बड़ा चौराहा , सिनेमा चौराहा होता हुआ पुनः गांधी मैदान पहुँचा । यहां पर हिंदू रक्षा समिति के संयोजक हर्ष वर्धन सिंह व अन्य नेताओं द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी हरदोई को सौपा गया ।तत्पश्चात सहसंयोजक श्रो सुनील शुक्ला द्वारा सभी से बांग्लादेश में हताहत हुए लोगों की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करते हुए 2 मिनट का मौन रखने हेतु कहा गया ।जिसके पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया ।इस आयोजन में आरएसएस के विभाग संघचालक माननीय शिव स्वरूप जी ,जिला कार्यवाह संजीव खरे जी ,विभाग सम्पर्क प्रमुख राजेश चौहान जी अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते तथा अनुशासन बनाए रखने में विशेष रूप से सक्रिय दिखे। इसी प्रकार भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अजीत सिंह बब्बन जी व्यावस्थायो मे पूरे समय सक्रिय व उपस्थित रहे ।
इसके अतिरिक्त बड़ी संख्या में संतों में शाहाबाद से पधारे स्वामी आत्मानंद गिरि जी ,भीठा बाबा बघौली, बच्चा बाबा ,महंत नागेंद्र दास आदि व मातृशक्ति ब्रह्माकुमारी से बहन रोशनी जी और बहन मालती जी वह उनके साथ प्रमुख समाजसेवी कीर्ति सिंह जी ,स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अवनीश द्विवेदी जी, अधिवक्ता परिषद के मानवेंद्र सिंह जी, भारत विकास परिषद, एन एम ओ , आरोग्य भारती ,लघु उद्योग भारती ,राष्ट्र सेविका समिति ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ,हिंदू जागरण मंच, सहकार भारती, सेवा भारती, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ,क्षत्रिय महासभा ,ब्राह्मण महासभा , वैश्य महासभा, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे । इसी प्रकार विश्व हिंदू परिषद से जिला उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता जी के अतिरिक्त सिख संगत ,करणी सेना , युवा सोच युवा विचार, महाराणा प्रताप ,रोटी बैंक के प्रतिनिधि के साथ ही जैन समाज से पवन जैन ,सुहाना जैन, पूर्व सैनिक संगठन से राहुल सिंह, हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड ,मानवता फाउंडेशन व खत्री समाज तथा जननायक मदारी पासी संगठन के पदाधिकारी गण व पतंजलि योग समिति से विनीता पांडे के अतिरिक्त भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा , राजीव रंजन मिश्रा , श्री कृष्ण शास्त्री व रामबहादुर सिंह तथा अनेक नेतागण भी अपने सहयोगियों के साथ उपस्थित रही ।