×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: भूतपूर्व सैनिकों को आवंटित होगी राशन की दुकाने, डीएम ने जारी किया आदेश

Hardoi News: बैठक में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा राशन कोटा का आवंटन निर्धारित आरक्षण के अनुसार कराये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोटा आवंटन का चिन्हिाकन का कार्य ब्लाक स्तर पर सूची बनावाकर सभी एसडीएम की अध्यक्षता में कराया जा रहा है

Pulkit Sharma
Published on: 28 Nov 2024 5:34 PM IST
Hardoi News ( Pic- Newstrack)
X

 Hardoi News ( Pic- Newstrack)

Hardoi News: आज जिला सैनिक कल्याण बन्धु की बैठक स्वामी विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों द्वारा राशन कोटा का आवंटन निर्धारित आरक्षण के अनुसार कराये जाने की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि कोटा आवंटन का चिन्हिाकन का कार्य ब्लाक स्तर पर सूची बनावाकर सभी एसडीएम की अध्यक्षता में कराया जा रहा है और जिस गांव में भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिवारीजन को नियमानुसार राशन कोटा की दुकानों का आवंटन कराया जायेगा।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न स्थानीय मार्गो का नामकरण शहीदों के नाम किया जायेगा और शहीदों के गांव के बाहर शहीद द्वारा बनवायें जायेगें।

सैनिकों के कल्याण के लिये अधिक से अधिक दान जमा कराये

विभागीय अधिकारियों से कहा है कि झंडा दिवस के माध्यम से सैनिकों के कल्याण के लिये अधिक से अधिक दान इकठ्ठा करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिकों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाये और सरकारी कार्यालयों में पूर्व सैनिकों व उनके परिवारीजन को पूरा सम्मान दिया जाये, इसके लिए विभागों के कर्मचारियों को इस सम्बन्ध में संवेदीकृत किया जाये। पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी के समक्ष विभिन्न समस्याएं रखी जिनके निस्तारण के निर्देश उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ओपी मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story