TRENDING TAGS :
Hardoi News: जनपद में बढ़ रहा सड़क हादसो का ग्राफ, खराब सड़के व तेज़ रफ़्तार बन रही वजह
Hardoi Road Accident: वर्ष 2022 की बात की जाए तो जनवरी से लेकर दिसंबर तक 496 लोगों ने सड़क हादसे में अपनी जान गँवाई थी। इस वर्ष अक्टूबर में ही 482 पर यह अकड़ा पहुंच गया है।
Hardoi Road Accident: दिन पर दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं।प्रतिदिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवा रहे हैं। बढ़ते सड़क हादसों को रोकने के लिए शासन प्रशासन स्तर से लगातार तमाम प्रयास किये जा रहे हैं।मगर वह सब असफल साबित हो रहे हैं। सड़क हादसों की सबसे अहम वजह तेज गति और दूसरा सड़कों का ठीक ना होना।हरदोई जनपद से होकर गुजरने वाले कटरा बिल्लौर राज्य मार्ग पर सबसे ज्यादा हादसे घटित होते हैं। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन जनपद में कोई सड़क हादसा ना हुआ हो। यातायात पुलिस की माने तो जनपद में औसतन दो लोग प्रतिदिन अपनी जान सड़क हादसों में गवा देते हैं।वाहन चलाते समय चालक भी रफ्तार पर ध्यान नहीं देते हैं । साथ ही बड़े वाहनों के चालक बेतरक़ीब तरीके से वाहन संचालित करते हैं।
अब तक 482 लोग गवाँ चुके है जान
हरदोई जनपद में सड़क हादसे मुख्य मार्ग से लेकर ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों तक पर घटित हो रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र के सड़के क्षतिग्रस्त हैं । ऐसे में ओवरटेक व गड्ढे लगातार में जाकर वाहन हादसे का शिकार बनते हैं और घटनाओं में लोग अपनी जान गवा देते हैं।कई स्थानों को चयन कर यातायात पुलिस द्वारा ब्लैक पॉइंट बनाए गए हैं। जहां बैनर, पोस्टर के माध्यम से लोगों को सतर्क करने का काम भी किया गया है । लेकिन फिर भी उन स्थानों पर हादसे घटित हो रहे हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष सड़क हादसों में वृद्धि दर्ज की जा सकती है। वर्ष 2023 में सड़क हादसों में अब तक जान गवाने वालों की संख्या 482 हो चुकी है । जबकि हजारों की संख्या में लोग घायल हुए हैं।औसतन 48 लोग प्रति माह सड़क हादसे में अपनी जान गँवा रहे हैं।
वर्ष 2022 की बात की जाए तो जनवरी से लेकर दिसंबर तक 496 लोगों ने सड़क हादसे में अपनी जान गँवाई थी। इस वर्ष अक्टूबर में ही 482 पर यह अकड़ा पहुंच गया है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने लोगों से अपील किया कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगायें। भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहन की गति को धीमा रखें साथ ही राजमार्ग पर चलते समय बोर्ड पर दिए निर्देशों को अवश्य ध्यान दें।
यह भी है एक आँकड़ा
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक जनपद में अक्टूबर माह तक 858 मार्ग दुर्घटना घटित हुई है। जबकि वर्ष 2022 में या 916 दुर्घटनाएँ जनपद में हुई थी। सड़क हादसों में जनवरी 2023 में 29, फरवरी में 64, मार्च में 57, अप्रैल में 51, मई में 66, जून में 52, जुलाई में 45, अगस्त में 49, सितंबर में 34 और अक्टूबर माह में 35 लोगों ने अपनी जान गँवाई है।