TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसो में दो की मौत, चार लोग घायल

Hardoi News: शाम 4 बजे नीरज (18) अपने साथी सुंदर लाल (22) फूल चंद्र (19) विज्ञान (20) बाबा सुनासीर नाथ दर्शन और मेला देखने के बाद सभी लोग एक बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। तभी मल्लावां - बांगरमऊ रोड पर संसार ढाबा के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी।

Pulkit Sharma
Published on: 28 Aug 2023 10:59 PM IST
Hardoi News: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसो में दो की मौत, चार लोग घायल
X
तेज रफ्तार स्कॉपियो ने बाइक को उड़ाया, दो की दर्दनाक मौत : Photo- Social Media

Hardoi News: सुनासीर नाथ मंदिर से दर्शन कर लौट रहे दो अलग वाहनों पर सवार श्रद्धालुओं को कंटेनर व ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य चार लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है । सोमवार की दोपहर 3 बजे बाबा सुनासीर नाथ मंदिर से मेला देखकर आटो से शिव सागर (60) और अनिल कुशवाहा (45) पुत्र श्रीराम भरोसे वापस घर लौट रहे थे। तभी मल्लावां - मेंहदीघाट रोड पर स्थित नरायनमऊ पुलिया के पास तेज रफ्तार से सामने से आ रहे टेक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी जिसमें दोनों लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां लाया गया जहां रक डॉक्टरों नें शिव सागर को मृत घोषित कर दिया। वहीं अनिल को मामूली चोट होने के चलते प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे दी गई। घटना की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दी।

इनकी हुई मौत, यह हुए घायल

शाम 4 बजे नीरज (18) अपने साथी सुंदर लाल (22) फूल चंद्र (19) विज्ञान (20) बाबा सुनासीर नाथ दर्शन और मेला देखने के बाद सभी लोग एक बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। तभी मल्लावां - बांगरमऊ रोड पर संसार ढाबा के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिसमें नीरज की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गईं। वहीं सुंदर लाल, फूल चंद्र, विज्ञान घायल हो गए । घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक चार भाइयों में तीसरे नंबर का बताया जा रहा है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।



\
Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story