TRENDING TAGS :
Hardoi News: हरदोई में भयानक सड़क हादसा, बेटी को करवा देने जा रहे पिता समेत एक अन्य की मौत
Hardoi Accident News: कटरा बिल्लौर राज्यमार्ग पर माधोगंज थाना क्षेत्र के गांव शेखवापुर के पास दो मोटरसाइकिलों के टकरा जाने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई...
Hardoi Road Accident Katra Billaur Highway (Photo - Social Media)
Hardoi News: जनपद में एक बार फिर रफ्तार का क़हर देखने को मिला है।रफ्तार के कहर ने दो लोगों की जान ले ली है। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल है । जिनका उपचार हरदोई मेडिकल कॉलेज में चल रहा हैं । जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को भी दे दी गई ।
दो बाइक की हुई आमने-सामने टक्कर
कटरा बिल्लौर राज्यमार्ग पर माधोगंज थाना क्षेत्र के गांव शेखवापुर के पास दो मोटरसाइकिलों के टकरा जाने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि हादसे में दो गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। सांडी थाना क्षेत्र का गांव काईमऊ निवासी सकलेन पुत्र गफ्फार व आसिफ पुत्र साकिर दोनों एक बाइक पर सवार होकर अपनी रिश्तेदारी को जा रहे थे । वहीं दूसरी बाइक पर सवार होकर छोटे पुत्र देवीदीन निवासी हैबतपुर कोतवाली बिलग्राम व गंगा दयाल पुत्र प्रीतम की बाइक आमने-सामने जाकर टकरा गई। हादसे में सकलेन और गंगा दयाल की मौके पर मौत हो गई । जबकि आसिफ और देवीदीन गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही हादसे से घायल हुए दो लोगों को उपचार के लिए स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतक गंगा दयाल अपनी बेटी ममता को करवा देने के लिए जा रहे थे की तभी हादसे में उनकी दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तहरीर के आधार पर आगे की आवश्यक विधि कार्यवाही की जाएगी।
जनपद में दिन पर दिन सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है।प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी लोग यातायात के नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाते हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर लगातार हेलमेट को लेकर अभियान चलाया जा रहा है । लेकिन इस अभियान का वाहन स्वामियों पर कोई असर नहीं पडरहा है। बिना किसी भय के बिना हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चला रहे हैं।