×

Hardoi: जनसाधारण एक्सप्रेस से टकराई ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को RPF ने किया गिरफ़्तार

Hardoi: जिले में रेलवे सुरक्षा बल को बड़ी कामयाबी मिली है। रेलवे सुरक्षा बल ने जनसाधारण एक्सप्रेस से टकराई ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

Pulkit Sharma
Published on: 26 Feb 2024 4:53 PM IST
hardoi news
X

जनसाधारण एक्सप्रेस से टकराई ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को आरपीएफ ने किया गिरफ़्तार (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: जिले में रेलवे सुरक्षा बल को बड़ी कामयाबी मिली है। रेलवे सुरक्षा बल ने जनसाधारण एक्सप्रेस से टकराई ट्रैक्टर ट्राली के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संबंधित चालक को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। 23 फरवरी की रात एक ट्रैक्टर ट्राली के डाउन ट्रैक पर फस जाने के चलते बड़ी दुर्घटना होने से टल गई थी। डाउन ट्रैक पर ट्रैक्टर ट्राली फंसी होने पर सामने से आ रही जनसाधारण एक्सप्रेस ने ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मार दी थी।

हादसे में ट्रैक्टर ट्राली के परखच्चे उड़ गए थे। घटना की जानकारी लगते ही रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। हरदोई रेलवे सुरक्षा बल और कई रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे। जनसाधारण एक्सप्रेस के ट्रैक्टर ट्राली से टकरा जाने के चलते लगभग 2 घंटे तक डाउन व अप ट्रैक बाधित रहा वही जनसाधारण एक्सप्रेस लगभग 4 घंटे देरी से लखनऊ की ओर रवाना हो सकी। ट्रैक्टर ट्राली से टकराने के चलते जनसाधारण एक्सप्रेस में लगे लोकोमोटिव को ₹10000 का नुकसान उठाना पड़ा। इस घटना में रेलवे सुरक्षा बल हरदोई द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। लगातार रेलवे सुरक्षा बल की टीम ट्रैक्टर ट्राली चालक को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही थी।

संभल का रहने वाला है चालक

रेलवे सुरक्षा बल की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ट्रैक पर ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर फरार हुआ चालक संभल जनपद का रहने वाला है।मुखबिर की सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल की एक टीम संभल पहुंची और आरोपी ट्रैक्टर चालक अतर सिंह पुत्र जगपाल निवासी ग्राम सैदपुर जसकोली थाना असमोली जिला संभल को गिरफ्तार किया। रेलवे सुरक्षा बल हरदोई के प्रभारी आरबी सिंह ने बताया कि 23 फरवरी को हुई घटना में न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर जिसका नंबर यूपी 04 बू4783 जनसाधारण एक्सप्रेस से टकरा जाने के मामले में जांच अधिकारी वेदराम सिंह ने अपने स्टाफ के साथ आरोपी ट्रैक्टर चालक अतर सिंह को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ के दौरान अतर सिंह ने बताया कि वह घटनास्थल के पास बेंदीपुर में कार्य कर रहा था। उसको अकबरपुर गाँव जाना था। रास्ते का पता न होने के चलते अकबरपुर गांव जाने के लिए उसके द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को रेल ट्रैक पार कराने का प्रयास कर रहा था कि तभी ट्रैक्टर ट्राली ट्रैक पर फंस गई। इसके बाद ट्रेन आता देख वह मौके से फरार हो गया। आरबी सिंह ने बताया कि अभियुक्त अतर सिंह को बरेली न्यायालय में पेश किया कर जेल भेज दिया गया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story