×

Hardoi News: आवारा गायों के आतंक से ग्रामीण परेशान,फसलों को हो रहा नुकसान

Hardoi News: ग्रामीण क्षेत्रों में दिन पर दिन आवारा गोवंशों की तादाद बढ़ती जा रही है। ग्रामीण लगातार आवारा गोवंशों द्वारा फसल को पहुंचाये जा रहे हैं।फसल के नुकसान से ग्रामीण परेशान हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 26 Dec 2024 4:21 PM IST
Hardoi News ( Pic- Newstrack)
X

Hardoi News ( Pic- Newstrack)

Hardoi News: हरदोई में लगातार आवारा गोवंश लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं।ग्रामीण क्षेत्रों में दिन पर दिन आवारा गोवंशों की तादाद बढ़ती जा रही है। ग्रामीण लगातार आवारा गोवंशों द्वारा फसल को पहुंचाये जा रहे हैं।फसल के नुकसान से ग्रामीण परेशान हैं।आवारा गोवंश लगातार राजनीतिक मुद्दा भी बनते आ रहे हैं।शासन प्रशासन की ओर से आवारा गोवंशों को संग्रहित करने के लिए कई बार प्रयास किए गए लेकिन सारे प्रयास विफल साबित हुए। एक बार फिर आवारा गोवंश ग्रामीणों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। इस बार किसानों द्वारा आवारा गोवंश को एक जगह इकट्ठा किया गया है। 3 दिन से अधिकारियों को इस बात से अवगत भी कराया जा रहा है लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने इस समस्या का समाधान निकालने की जहमत नहीं उठाई है।

हरपालपुर ब्लॉक में गोवंशों को बंद कर सकते है ग्रामीण

मामला हरदोई जनपद की तहसील सवायजपुर की ग्राम पंचायत दहेलिया मजरा किशुनपुर गांव का है।जहां ग्रामीणों ने आवारा गोवंशों से परेशान होकर उन्हें एक स्थान पर एकत्र किया और अधिकारियों को सूचना दी।ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारियों को तीन दिन से सूचना दी जा रही है लेकिन कोई भी अधिकारी इन गोवंशों को गांव से गौशाला में पहुंचने के लिए नहीं पहुंचा है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि कोई भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आज आवारा गोवंशों को हरपालपुर ब्लाक में बंद करने का कार्य किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीण वापस अपने घर आएंगे। ग्रामीणों ने बताया कि आवारा गोवंशों के चलते उन्हें फसलों का काफी नुकसान पहुंच रहा है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story