×

Hardoi Accident News: सड़क हादसे में सेना के जवान व उसके पुत्र की मौत, आरक्षी पत्नी घायल

Hardoi News Today: पुलिस द्वारा मृतक सेना के जवान व उसके पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

Pulkit Sharma
Published on: 28 Jan 2025 1:36 PM IST
Hardoi News Today Sadak Hadsa Army Soldier and His Son Died in Road Accident
X

Hardoi News Today Sadak Hadsa Army Soldier and His Son Died in Road Accident 

Hardoi News in Hindi: हरदोई में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े वाहनों की मनमानी सड़क हादसों का कारण बनती जा रही है। हरदोई के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार वाहन यातायात के नियमों की अनदेखी कर वाहन संचालित कर रहे हैं जिसके चलते आए दिन हादसे घटित हो रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा बीती देर रात घटित हुआ जहां सेना के जवान और उसके पुत्र के मौके पर मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्नी को एंबुलेंस की सहायता से स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। पुलिस द्वारा मृतक सेना के जवान व उसके पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई है। हरदोई लखनऊ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर लगातार बड़े वाहन के गति हादसो का कारण बनती जा रही है।

रायबरेली जा रहे है दम्पति

मामला बघौली थाना क्षेत्र के खजूरमई के पास का है जहां सेना में जवान राजा सिंह अपनी पत्नी रिशु सिंह जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात हैं पुत्र लक्ष्य प्रताप सिंह के साथ रायबरेली शहर के मोहल्ला अंबेडकर नगर अपने घर जा रहे थी कि तभी खजूरमई के पास हरदोई लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा में आ रहे ट्रक ने सेना के जवान की स्कॉर्पियो कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावक था की सेना के जवान राजा सिंह व उनके 2 वर्षीय पुत्र लक्ष्य प्रताप सिंह की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि पत्नी रिशु सिंह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल रिशु सिंह को बेहतर उपचार के लिए स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया वहीं मृतक सेना के जवान व पुत्र के शव को कब्जे में लिखकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। क्षेत्राधिकार बघौली अवधेश कुमार पांडे ने बताया कि मृतकों के शव को मर्चरी में भिजवाया गया है।महिला की हालत सामान्य है। ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत पर क्षेत्र के लोगों ने श्रद्धांजलि व्यक्ति की है और विपरीत दिशा में चलने वाले वाहनों पर जिला प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग भी की है।



Admin 2

Admin 2

Next Story