×

Hardoi News: संभल पर बोलें स्वामि यतिद्रानंद गिरी,पुराणो में है संभल का ज़िक्र, जहाँ फड़वा मारो सनातन निकल रहा हैं

Hardoi News: स्वामी यतिद्रानंद गिरी ने देश के राजनीतिक मुद्दों पर भी बात की और संभल में चल रहे राजनीतिक माहौल पर भी चर्चा की।

Pulkit Sharma
Published on: 31 March 2025 9:45 PM IST
Hardoi News: संभल पर बोलें स्वामि यतिद्रानंद गिरी,पुराणो में है संभल का ज़िक्र, जहाँ फड़वा मारो सनातन निकल रहा हैं
X

Hardoi News

Hardoi News: शहर के आरआर इंटर कॉलेज में हुए वार्षिक उत्सव में सम्मिलित होने पहुंचे स्वामि यतिद्रानंद गिरी महाराज ने विद्यालय के 111 वर्ष पूरे होने पर आयोजित हुए शास्त्रीय गायन कार्यक्रम में शामिल हुए। स्वामी यतिद्रानंद गिरी ने कार्यक्रम के बाद कहा कि हरदोई का यह गौरव है कि हरदोई में आआर इंटर कॉलेज है। ऐसे समय यह कॉलेज आरंभ हुआ जब शिक्षा की सख्त आवश्यकता थी। इस संस्था को 111 वर्ष हो गए और 111 वर्ष तक कोई संस्था को चलाना बड़े गौरव की बात होती है।

संस्था से न जाने कितने छात्र निकलकर देश की सेवा में लगे। विद्यालय ने आज अपना वार्षिक उत्सव मनाया जहां विद्यालय में सांस्कृतिक गायन यानी संस्कृति को रखा है। स्वामी यतिद्रानंद गिरी ने देश के राजनीतिक मुद्दों पर भी बात की और संभल में चल रहे राजनीतिक माहौल पर भी चर्चा की। यतिद्रानंद गिरी ने कहा कि संभल पौराणिक किताबों में भी सनातन को दर्शाता है

मुस्लमान भी कबूल रहे है कि उनके पुर्वज हिंदू थे

स्वामी यतिद्रानंद गिरी ने कहा कि जो उत्तर प्रदेश का संभल है वह हमारे तमाम धर्म ग्रंथो में लिखा है। संभल कलयुग का आदि तीर्थ होगा और पूरे संभल की रचना भी उसी प्रकार है। संभल त्रिकोण है और तीनों कोणों पर भगवान शिव विराजमान है और संभल में 68 तीर्थ है इन सब की बड़ी दिव्या मानता है। द्वापर में भगवान श्री कृष्ण रुक्मणी के साथ संभल गए थे और एक दिन वहां रुके भी थे उस स्थान पर मंदिर बना है। जब विधर्मियों का आक्रमण हुआ मुगलों का आक्रमण हुआ इस बात को जानते थे। मुगलों का भारत पर दो प्रकार का आक्रमण था एक तो आर्थिक और दूसरा भारत का सांस्कृतिक आक्रमण था वह भारत को लूटना चाहते थे कि वह लुटेरे थे और वह लुटने आए थे और साथ-साथ वह भारत के सांस्कृतिक गौरव को मिटाना चाहते थे।

इसलिए उन्होंने संभल को टारगेट किया। ईश्वर की लीला और सत्य को कोई मिटा नहीं सकता अभी जो संभल में हुआ है जहां भी फावड़ा मार रहे हैं वहां सनातन निकल रहा है और यह केवल संभल में ही नहीं और यह दुनिया के जितने तेल देश हैं वहां यह हो रहा है। जहां पर खुदाई हो रही है वहां सनातन के चिन्ह निकल रहे हैं। इस्लाम के मौलवी जो कट्टर बात फैलाते हैं उनका यह धंधा है मैं उनकी बात नहीं करता एक लेकिन एक आम मुसलमान यह बात साबित करने लगा कि कुछ पीढ़ी पहले हम सब हिंदू थे जो अभी तक स्वीकार नहीं करता था।

अपने पूर्वजों के प्रति जो सनातन परंपराएं हैं उनके प्रति आस्थावान हुआ है। बड़ी मात्रा में कुंभ में मुसलमान ने आकर स्नान किया कई प्रसिद्ध चेहरों ने यह कहा भी क्या हमारे पूर्वज संगम का सम्मान करते थे हमने अपने पूर्वजों के सम्मान और आस्था के लिए डुबकी लगाई है और दूसरा एक सत्य जो मुसलमान स्वीकार कर रहा है की मुगलों और औरंगजेब के समय हम लोगों पर ज्यादतिया की गई और बर्बरता पूर्वक हम लोगों को हिंदू धर्म छोड़ने के लिए मजबूर किया गया और मुसलमान बनाया गया।यतिद्रानंद गिरी ने कहा कि मैं देख रहा हूं यह एक युग का परिवर्तन है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story