×

Hardoi News: दो मार्गो पर चल रहे कार्यो को लेकर शासन से जारी हुई दूसरी किस्त, कार्य में आयेगी तेज़ी

Hardoi News: शासन द्वारा बावन सवायजपुर और बिलग्राम सांडी अल्लाहगंज मार्ग पर कराये जा रहे कार्य को गति देने के लिए 95 लाख की दूसरी किस्त जारी की है।

Pulkit Sharma
Published on: 15 Feb 2025 8:33 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: जनपद में लगातार सड़कों के जीर्णोद्धार और नवीनीकरण का कार्य कराया जा रहा है।इस कार्य के अंतर्गत जनपद के मुख्य मार्ग से लेकर संपर्क मार्ग तक का जीर्णोद्धार व नवीनीकरण कराया जा रहा है। शासन स्तर से भी कराए जा रहे कार्यों को लगातार धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही जिला प्रशासन की ओर से सड़कों के चौड़ीकरण व नवीनीकरण के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए सरकार सड़कों के जीर्णोद्धार व नवीनीकरण का कार्य तेज गति से कर रही है। इसी क्रम में हरदोई जनपद के दो मार्गो को शासन द्वारा 95 लाख की दूसरी किस्त जारी कर दी गई है। जिससे कि सड़क निर्माण कार्य में तेजी आ सके।शासन द्वारा बावन सवायजपुर और बिलग्राम सांडी अल्लाहगंज मार्ग पर चल रहे कार्य को गति देने के लिए दूसरी किस्त जारी कर दी है।

जल्द होगा जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण

शासन द्वारा बावन सवायजपुर और बिलग्राम सांडी अल्लाहगंज मार्ग पर कराये जा रहे कार्य को गति देने के लिए 95 लाख की दूसरी किस्त जारी की है। लोक निर्माण विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त मार्गो की सतह सुधार और मरम्मत के कार्य को कराए जाने का प्रस्ताव शासन को दिया था।शासन की ओर से कार्य को स्वीकृति देते हुए पहली किस्त जारी कर दी थी। इसके बाद लोग निर्माण विभाग द्वारा चल रहे कार्य को लेकर दूसरी किस्त की मांग शासन से की थी जिसे भी अब शासन ने स्वीकृति दे दी है।

शासन द्वारा हरदोई बावन सवायजपुर मार्ग पर दो स्थानों पर सुधार के काम के लिए दूसरी किस्त के तौर पर 65 लाख रुपए की स्वीकृति दी है जबकि बिलग्राम सांडी अल्लाहगंज मार्ग की मरम्मत के लिए शासन ने 30 लाख रूपए दूसरी किस्त के तौर पर जारी कर दिए हैं।लोक निर्माण विभाग के नोडल अधिकारी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता आर के मौर्य ने बताया कि कम करीब करीब पूरा कर लिया गया है दूसरी किस्त मिलने से बाकी काम भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा रुपए मिलने से चालू वित्तीय वर्ष में ही भुगतान हो सकेगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story