×

Hardoi News: दिल्ली व आसपास के स्टेशनों पर चार दिनों तक नहीं मिलेगी ये सुविधा, सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया फैसला

Hardoi News: 15 अगस्त को लेकर देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सभी सार्वजनिक स्थानों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

Pulkit Sharma
Published on: 12 Aug 2023 5:40 PM IST
Hardoi News: दिल्ली व आसपास के स्टेशनों पर चार दिनों तक नहीं मिलेगी ये सुविधा, सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया फैसला
X
हरदोई रेलवे स्टेशन: Photo- Newstrack

Hardoi News: 15 अगस्त को लेकर देश की सभी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सभी सार्वजनिक स्थानों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। साथ ही धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर भी सुरक्षाकर्मियों की नजर बनी हुई है। प्रदेश के साथ पूरे देश में अलर्ट जारी है। देश-विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित रहने वाले लोगों पर विशेष निगाह रखी जा रही है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियों ने भारतीय रेल को भी अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली व आसपास जाने वाले पार्सल चार दिन नहीं भेजे जाएंगे

सुरक्षा एजेंसियों के जारी अलर्ट के बाद भारतीय रेल ने चार दिन के लिए पार्सल सेवा पर रोक लगा दी है। देश के किसी भी कोने से ट्रेनों में दिल्ली के लिए पार्सल की सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी। भारतीय रेल ने सुरक्षा के दृष्टिगत इस निर्णय को लिया है। हरदोई में भी इसका असर देखने को मिल रहा है और यहां से कोई पार्सल दिल्ली के लिए रवाना नहीं किया गया।

साजिशों को देखते हुए बरती जा रही सतर्कता

पूर्व के कई मामलों में सामने आ चुका है कि पार्सल का उपयोग अराजक तत्वों ने अशांति फैलाने के लिए किया है। ऐसे में एहतियातन चार दिन के लिए इस सेवा को रोक दिया गया है। दिल्ली जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर भारतीय तिरंगा फहराकर देश को संबोधित करेंगे, ऐसे में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए भारतीय रेल ने दिल्ली समेत उसके आसपास के सभी रेलवे स्टेशनों पर पार्सल सेवा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। पार्सल सेवा के लिए बने गोदाम में चार दिनों तक किसी भी प्रकार की कोई भी आवाजाही नहीं होगी।

भारतीय रेल ने इस बावत सभी मंडल रेल कार्यालयों को आदेश जारी कर दिया है। यदि किसी व्यक्ति का पार्सल 12 अगस्त से 15 अगस्त तक दिल्ली के किसी भी रेलवे स्टेशन के पार्सल गोदाम में है, तो वह भी उसे नहीं प्राप्त हो सकेगा। रेल प्रशासन द्वारा सभी मंडल रेल कार्यालयों को 16 अगस्त से दिल्ली के लिए पार्सल पुनः बुक करने के निर्देश जारी किए हैं।



Pulkit Sharma

Pulkit Sharma

Next Story