TRENDING TAGS :
Hardoi News: त्योहारों से पहले बढ़ायी गयी सुरक्षा व्यवस्था, 79 पीआरवी के साथ पुलिस करेगी गश्त
Hardoi News: आगामी धनतेरस, दीपावली, भाई दूज का त्यौहार है। ऐसे में अराजकतत्वों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने त्योहार को लेकर एक ब्लूप्रिंट तैयार किया है।
Hardoi News: आगामी धनतेरस, दीपावली, भाई दूज का त्यौहार है। ऐसे में अराजकतत्वों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। हरदोई के नए पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने त्योहार को लेकर एक ब्लूप्रिंट तैयार किया है। इस ब्लूप्रिंट के हिसाब से शहर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। त्यौहार नजदीक आते ही अराजक तत्व सक्रिय हो जाते हैं। शहर से लेकर कस्बा, ग्रामीण क्षेत्रों में लूट की वारदात बढ़ जाती हैं।
ऐसे में इन सब से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस अधीक्षक ने तैयारी कर ली है। जनपद से लेकर क़स्बे में कई हॉटस्पॉट बनाए गए हैं साथ ही फायर ब्रिगेड से लेकर पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को निरस्त कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने अपने मातहतों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी त्यौहार को लेकर दिए हैं। साथ ही डायल 112 को भी आवश्यक विशेष निर्देश दिए गए हैं। त्योहार पर पुलिस अधीक्षक किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। जाम की समस्या को लेकर भी पुलिस अधीक्षक द्वारा जिम्मेदारों को निर्देश दिए गए हैं।
चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नज़र
पुलिस अधीक्षक द्वारा दीपावली का त्योहार और धनतेरस को देखते हुए जनपद में 627 हॉटस्पॉट स्थलों को चयनित किया है। जहां 79 पीआरवी को लगातार ग़स्त करने के निर्देश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने 10 नवंबर से 15 नवंबर तक पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए है। पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रैफिक को लेकर भी चिट्ठी लिखी गई है साथ ही पैदल ग्रस्त करने वाली टीमों की संख्या बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है कि वह मोबाइल की जगह वायरलेस सेट का सूचना आदान-प्रदान के लिए प्रयोग करें जिससे कि क्षेत्र का क्या हाल हैं सभी पुलिसकर्मियों व अधिकारियों तक पहुंच सके। कोतवाली शहर में 56 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं जहाँ 10 पिआरवी इन स्थानों पर नजर रखेंगी और पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में ग्रस्त करेंगी।
कोतवाली देहात में 21 हॉटस्पॉट पर तीन पीआरवी,सुरसा में 23 हॉटस्पॉट में दो पीआरवी, हरियावा में 19 हॉटस्पॉट पर दो पीआरवी, तड़ीयावा में 12 हॉटस्पॉट पर तीन पीआरवी, बेनीगंज में 20 हॉटस्पॉट पर तीन पीआरवी, पिहानी में 25 हॉटस्पॉट पर तीन पीआरवी, संडीला में 20 हॉटस्पॉट पर पांच पीआरवी, अतरौली में 31 हॉटस्पॉट पर दो पीआरवी, कासिमपुर में 35 हॉटस्पॉट पर तीन पीआरवी, कछौना में 20 हॉटस्पॉट पर तीन पीआरवी, बघौली में 28 हॉटस्पॉट पर तीन पीआरवी, माधवगंज में 24 हॉटस्पॉट पर तीन पीआरवी, मल्लावा में 32 हॉटस्पॉट पर तीन पीआरवी, बिलग्राम में 28 हॉटस्पॉट पर चार पीआरवी, शाहाबाद में 26 हॉटस्पॉट पर पांच पीआरवी, मझिला में 18 हॉटस्पॉट पर दो पीआरवी, बेहटागोकुल में 25 हॉटस्पॉट पर दो पीआरवी, पाली में 30 हॉटस्पॉट पर तीन पीआरवी, पचदेवरा में 13 हॉटस्पॉट पर दो पीआरवी, हरपालपुर में 30 हॉटस्पॉट पर तीन पीआरवी, सवायजपुर में 12 हॉटस्पॉट पर एक पीआरवी, लोनार में 21 हॉटस्पॉट पर तीन पीआरवी,सांडी में 37 हॉटस्पॉट पर चार पीआरवी, अरवल में 21 हॉटस्पॉट पर दो पीआरवी को लगाया गया है। सभी हॉटस्पॉट स्थलों पर पीआरबी 24 घंटे निगरानी बनाए रखेगी।