×

Hardoi: वरिष्ठ अधिवक्ता हत्या मामला, पुलिस ने सपा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष समेत पाँच को किया गिरफ़्तार

Hardoi News: उच्च अधिकारीगण द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं घटना के अनावरण हेतु कई पुलिस टीमें गठित कर लगायी गयी।

Pulkit Sharma
Published on: 2 Aug 2024 11:00 AM IST (Updated on: 2 Aug 2024 11:07 AM IST)
Hardoi Senior advocate murder case
X

Hardoi Senior advocate murder case   (photo: social media )

Hardoi News: हर्षि मेहरोत्रा द्वारा कोतवाली शहर पर तहरीर में बताया था कि 30 जुलाई को शाम 7.30 बजे उनके भाई कनिष्क मेहरोत्रा अपने घर पर मौजूद थे। 2 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी के भाई को घर में घुसकर गोली मारकर घायल कर दिया। घायल कनिष्क मेहरोत्रा उपरोक्त की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। इस संबंध में कोतवाली शहर पर अज्ञात व्यक्तियों पर अभियोग पंजीकृत किया गया । उच्च अधिकारीगण द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं घटना के अनावरण हेतु कई पुलिस टीमें गठित कर लगायी गयी।

घटना का अनावरण कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज,सीडीआर व अन्य साक्ष्य संकलित कर अभियुक्तों को चिन्हित किया गया था। अधिवक्ता मृतक कनिष्क महरोत्रा पुत्र स्व० जुगुल नारायण महरोत्रा उम्र 72 वर्ष निवासी बहरा सौदागर पूर्वी थाना कोतवाली शहर की बीचो बीच शहर मे घर में घुसकर गोली मारने की दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया गया था।

उक्त घटना से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गयी। जिसके लिये पुलिस अधीक्षक महोदय ने 7 से अधिक टीमो को घटना के सफल अनावरण हेतु टीमो का गठन कर लगाया एवं स्वंय भी दिन रात अनावरण हेतु लगे रहे। जिसकी पृष्ठभूमि वर्ष 2011 से बन रही थी जब आदित्य भान सिंह पुत्र राजवर्धन सिंह निवासी सराय थोक पश्चिमी थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई, वीरेन्द्र सिंह उर्फ वीरे यादव पुत्र स्व० नत्थू सिंह निवासी ग्राम बरगदापुर थाना अरवल जिला हरदोई,शिखर गुप्ता पुत्र राकेश कुमार गुप्ता निवासी धर्मशाला रोड निकट रफी अहमद चौराहा थाना कोतवाली शहर व नृपेन्द्र त्रिपाठी पुत्र राम कृष्ण त्रिपाठी निवासी 290/14 रामनगर कालोनी लखनऊ रोड थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई उपरोक्त चारो ने मिलकर मृतकं कनिष्क महरोत्रा के जन्म से किराये आवास जिसको खाली से को कराने का प्रयास किया गया। जिसके क्रम मे आदित्य भान सिंह पुत्र राजवर्धन सिंह निवासी सराय थोक पश्चिमी थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई और वीरेन्द्र सिंह उर्फ वीरे यादव पुत्र स्व० नत्थू सिंह निवासी ग्राम बरगदापुर थाना अरवल जिला हरदोई से रामू महावत मिला था तथा रामू महावत ने आदित्य उपरोक्त के साथ डेरी का काम किया था। आदित्य भान सिंह पुत्र राजवर्धन सिंह निवासी सराय थोक पश्चिमी थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई, वीरेन्द्र सिंह उर्फ वीरे यादव पुत्र स्व० नत्थू सिंह निवासी ग्राम बरगदापुर थाना अरवल जिला हरदोई, शिखर गुप्ता पुत्र राकेश कुमार गुप्ता निवासी धर्मशाला रोड निकट रफी अहमद चौराहा थाना कोतवाली शहर व नृपेन्द्र त्रिपाठी पुत्र राम कृष्ण त्रिपाठी निवासी 290/14 रामनगर कालोनी लखनऊ रोड थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई उपरोक्त चारो ने मिलकर रामू महावत के साथ कुल 04 लाख रूपये मे डील हुई थी।

एक लाख चालीस हज़ार का दिया गया था एडवांस्ड पेमेंट

रामू महावत ने रामसेवक उर्फ लल्ला पुत्र स्व० गोकरन निवासी जोगीपुर मजरा तत्यौरा थाना कोतवाली शहर, राजवीर पुत्र प्रधानी निवासी ग्राम जोगीपुर थाना कोतवाली शहर, व नीरज पुत्र संतराम निवासी झरोइया थाना कोतवाली शहर से सम्पर्क कर काम करने के लिये तैयार किया। आदित्य भान सिंह, वीरेन्द्र सिंह उर्फ वीरे यादव, शिखर गुप्ता व नृपेन्द्र त्रिपाठी चारो लोग बीच बीच मे घटना को अंजाम देने के लिये आपस मे मिलते भी थे। इन चारों की अधिकतर मीटिंग रफी अहमद चौराहे के आस पास होती थी। घटना को अंजाम देने के लिये एडवान्स पेमेन्ट लगभग दो माह पूर्व कुल 01 लाख 40 हजार रूपये मिले थे। जिसमे से 50 हजार रूपये नृपेन्द्र त्रिपाठी ने 50 हजार रूपये वीरेन्द्र सिंह उर्फ वीरे यादव ने व 40 हजार रूपये आदित्य भान सिंह ने दिये तथा शिखर गुप्ता ने काम होने के बाद अपना हिस्सा देने की बात कही थी। आदित्य भान ने पल्सर मोटर साईकिल को उपलब्ध कराया था।

सिनेमा चौराहे पर बनवाया पंचर फिर दिया घटना को अंजाम

घटना वाले दिन रामसेवक उर्फ लल्ला और राजवीर और नीरज जोगीपुर मे इक्टठा हुये थे। रामसेवक उर्फ लल्ला ने उस दिन आदित्य को फोन किया था कि हम लोग आज काम करने जा रहे है। रामसेवक उर्फ लल्ला और राजवीर और नीरज दिन मे कई बार शराब के ठेको पर गये और शराब पी। इसके बाद दिन में मोटर साईकिल पन्चर होने पर सिनेमा रोड़ पर पन्चर बनवाया फिर सरकुलर रोड पर गये जहाँ शराब पी। इसके बाद फिर नुमाइश रोड पर गये और शराब खरीदी और पी गयी। इसके बाद ये लोग घटना को अंजाम देने के लिये चल दिये। मृतक के घर के पास पहुँच कर लल्ला और नीरज घर पर गये तथा पल्सर गाडी पर राजवीर बाहर खड़ा रहा। घर के अन्दर जाकर मुंशी से काम के लिये बताकर वकील साहब को बुलाया और फाइल देने के बहाने कमरे मे जाकर लल्ला ने कनपटी पर गोली मार दी। इसके बाद तीनो मोटर साईकिल से लखनऊ चुंगी से बिलग्राम चुंगी से सांडी चुंगी से दाहिने कट लेकर पुलिया वाला रोड पकड़ कर बावन रोड़ से जोगीपुर गांव गये है। घटना करने के बाद लल्ला ने उसी मोबाइल नम्बर से आदित्य को फोन किया कि काम हो गया है। नीरज ने अपनी पहचान छिपाने के लिये उसी दिन शाहजहाँपुर रोड पर स्थित एक नाई की दुकान पर अपने बाल कटवा लिये थे।

जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली शहर,स्वाट,एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त नीरज पुत्र संतराम निवासी ग्राम झरोईया थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई को 01 अगस्त को पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया जा चुका है।प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी थे। इस क्रम में 02 अगस्त को पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आये वाछित अभियुक्त आदित्य भान सिंह उर्फ लालू सिंह पुत्र स्व० राजवर्धन सिंह निवासी ग्राम सराय थोक पश्चिमी, कोतवाली शहर जनपद हरदोई, वीरेन्द्र सिंह उर्फ वीरे यादव पुत्र स्व० नत्थू निवासी ग्राम बरगदापुर थाना अरवल, शिखर गुप्ता पुत्र राकेश कुमार गुप्ता निवासी धर्मशाला रोड निकट रफी अहमद चौराहा कोतवाली शहर व नृपेन्द्र त्रिपाठी पुत्र रामकृष्ण त्रिपाठी निवासी 290/14 रामनगर कालोनी लखनऊ रोड कोतवाली शहर, हरदोई को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा मकान खाली कराने के विवाद को लेकर आपराधिक षडयंत्र करके घटना कारित की गयी थी। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास जारी है। वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story