TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Hardoi News: 7 अंतर्जनपदीय गोवंश तस्कर गिरफ़्तार, मुठभेड़ में पुलिस कर्मी घायल

Hardoi News: पुलिस टीम ने बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल बरामद की गयी हैं

Pulkit Sharma
Published on: 22 April 2024 11:13 AM IST
Hardoi News
X

पुलिस की गिरफ्त में घायल गौतस्कर (सोशल मीडिया)

Hardoi News: हरदोई में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी व क्षेत्राधिकारी संडीला, क्षेत्राधिकारी हरियावां के कुशल नेतृत्व में थाना अतरौली, बेनीगंज पुलिस, स्वाट व सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 07 अंतर्जनपदीय शातिर गोवंशीय तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है।

पुलिस टीम ने बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल बरामद की गयी हैं। दीपक त्रिपाठी पुत्र उत्तम त्रिपाठी निवासी ग्राम एरका थाना अतरौली द्वारा थाने पर तहरीर दी गई कि विगत रात्रि में ग्राम गढ़ी नेवादा के जंगलों में एक कंटेनर खड़ा मिला, जिसमे करीब 40 मवेशी(गोवंश) बंधे हैं तथा गोवंशो को कंटेनर में लादने वाले अभियुक्त मौके से फरार हो गए हैं। तहरीर के आधार पर थाना अतरौली पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

इस सनसनीखेज घटना के शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा थाना अतरौली, बेनीगंज व स्वाट, सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम को गठित कर लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के तमाम पहलुओं की गहनता से जांच कर, आस पास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किये गए। इसी क्रम में 22 अप्रैल को पुलिस टीम संदिग्ध व वांछित व्यक्तियों की चेकिंग के लिए थाना क्षेत्र में मौजूद थी, तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना अतरौली क्षेत्रातर्गत ग्राम भिरका के निकट बबूल के जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है जो गोवंशीय तस्करी की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर थाना अतरौली, बेनीगंज पुलिस एवं स्वाट व सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

पहले कर कर चुकें है गौकशी

पुलिस टीम को पास आता देख सभी गौतस्कर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर थाना अतरौली क्षेत्रांतर्गत ग्राम भिरका के जंगल में नहर पटरी के निकट उक्त व्यक्तियों द्वारा खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा खुद को बचाते हुये आत्मरक्षार्थ फायरिंग कि गयी, जिसमें 01 शातिर गोवंशीय तस्कर बदमाश नवी सरवर पुत्र जुम्मन (उम्र करीब 45 वर्ष) निवासी ग्राम लोरपुर ताजन मरैला थाना कोतवाली शहर जनपद अम्बेडकर नगर को बांए पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एवं पुलिस टीम द्वारा ने घेराबंदी कर 06 अन्य अभियुक्तों श्यामा पुत्र मुंशी बंजारा निवासी सिन्दरी बालागंज थाना सुभाषनगर जनपद भिलवाडा, राजस्थान, जाबिर पुत्र कासिम निवासी केतारपुर वरसण्डा थाना बाजार शुकुल जनपद अमेठी, बलवीर पुत्र हरिसिंह बंजारा निवासी सूरी माताजी का झोपड़ा थाना डबलाना जनपद बूँदी राजस्थान, इरफान पुत्र अल्ताफ निवासी केतारपुर वरसण्डा थाना बाजार शुकुल जनपद अमेठी, रंजीत पुत्र प्रभूलाल बंजारा निवासी बडगांव थाना डबलाना जनपद बूँदी राजस्थान, राहुल पुत्र राकेश बंजारा निवासी सूरी माताजी का झोपड़ा थाना डबलाना जनपद बूँदी प्रातः 03 बजे गिरफ्तार किया गया तथा 01 अभियुक्त मौके से फरार हो गया।

मुठभेड़ में तीन हेड कांस्टेबल घायल

मुठभेड़ के दौरान हेड कांस्टेबल पंकज व हेड कांस्टेबल सोनू थाना अतरौली व हेड कांस्टेबल देवेन्द्र थाना बेनीगंज को भी चोटें आयी हैं। बदमाशों के कब्जे से 04 अदद तमंचे 315 बोर, 01 अदद तमंचा 12 बोर, 05 अदद जिंदा व 06 अदद खोखा कारतूस एवं 02 मोटरसाइकिल बरामद की गयी, घायल बदमाश व पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए सीएचसी कोथावां ले जाया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार शातिर अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि इन सभी के द्वारा 11 मार्च की रात्रि में थाना अतरौली क्षेत्रातर्गंत ग्राम गढ़ी नेवादा के जंगल में कंटेनर में गोवंशो को भरकर ले जाने का प्रयास किया गया, जिसमें ग्रामीणों द्वारा मौके पर पहुंचने पर सभी अभियुक्त गोवंशो से भरे कंटेनर को छोडकर मौके से फरार हो गए थे।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story