TRENDING TAGS :
Hardoi News: बंदरों के शव मिलने से मचा हड़कंप, समाजसेवियों ने की कार्यवाही की मांग
Hardoi News: जंगलों के लगातार कटान से बंदरों का आतंक शहर में बढ़ गया है। बंदर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर डेरा जमाए हुए हैं।
Hardoi News: जंगलों के कट जाने से जंगली जीवों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी जंगली जीव के शहर में घूमने के वीडियो वायरल होते रहते हैं। हरदोई में भी ऐसे ही कुछ कई बार देखने को मिला है जहां तेंदुए के इलाकों में घूमने के वीडियो वायरल हुए हैं जिसके बाद वन विभाग द्वारा कड़ी मशक्कत कर तेंदुए को पड़कर जंगल में छोड़ा गया है। जंगलों के लगातार कटान से बंदरों का आतंक शहर में बढ़ गया है। बंदर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर डेरा जमाए हुए हैं। कई बार बंदरों के चलते हादसे भी हो चुके हैं लेकिन इन सबके बीच संदिग्ध परिस्थितियों में लगभग एक दर्जन बंदरों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। समाजसेवियों ने बंदरों के शव को दफनाकर कार्यवाही की मांग पुलिस से की है।
पुलिस बोली तहरीर मिलेगी तो होगी कार्यवाही
मामला पचकोहरा का है। जहां ओदरा नेवलिया के पास खाई में लगभग एक दर्जन बंदरों के शव पड़े मिले। बंदरों के शव देख क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मच गया साथ ही लोगों में बंदरों के शव देखकर लोगों में आक्रोश भी व्याप्त है। गांव के समाजसेवियों ने बंदरों के शव को दफना दिया है।
सुरसा के ग्राम ढोलिया तुर्तिपुर मार्ग पर बंदर के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले हैं। ग्रामीणों का आशंका है कि बंदरों को किसी ने जहरीला पदार्थ खिला दिया है जिसके चलते उनकी मौत हुई है। ग्रामीणों ने पुलिस व वन विभाग से मामले की जांच करा कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। मामले में थाना प्रभारी इंद्रेश यादव ने बताया कि शिकायत मिलने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।