TRENDING TAGS :
Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम, कलश होगा स्थापित
Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का काम लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इसको लेकर सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। देश विदेश के हज़ारो लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं।
श्री राम जन्मभूमि पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम, कलश होगा स्थापित: Photo- Newstrack
Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का काम लगभग पूरा हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इसको लेकर सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। देश विदेश के हज़ारो लोगों को निमंत्रण पत्र भेजे जा चुके हैं। इसी योजना के अंतर्गत घर घर तक निमन्त्रण पत्र और राम मंदिर के चित्र सहित पूजित अक्षत कलश पहुँचाने के लिए आज नगर के संघ कार्यालय में श्री रामजन्मभूमि पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में हरदोई जिले सभी खंडो व नगरों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद् सहित अन्य अनुषांगिक संगठनों के कार्यवाह व अन्य प्रतिनिधियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का आरंभ मंत्रोच्चार के साथ प्रभु श्री राम की पूजना व अर्चना के साथ हुआ। इसके बाद प्रभु राम जी आरती की गयी जिसमे उपस्थिति सभी लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर उपस्थित रामभक्तों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवकों संघ के जिला कार्यवाह संजीव खरे ने कहा, यह पूजित अक्षत कलश अपने ग्राम, मोहल्ले, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में स्थापित करें। 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच ये पूजित अक्षत व निमन्त्रण घर घर ले जाएँ। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से लेकर आठ दिन तक अपने मंदिर में स्थित देवी-देवता का भजन-कीर्तन, आरती पूजा तथा "श्रीराम जय राम जय जय राम" इस विजय मंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करें। इसके साथ हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामरक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ भी कर सकते हैं।
होगा सीधा प्रसारण
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह दूरदर्शन द्वारा सीधे प्रसारित किया जायेगा, अगर सम्भव हो तो मन्दिर में सीधा प्रसारण देखने व्यवस्था करें। प्राण-प्रतिष्ठा के दिन सायंकाल सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिए दीपक जलाएँ, दीपमालिका सजायें। घर परिवार के सभी लोगों को प्रेम पूर्वक अयोध्या आने का आग्रह करें। उन्होंने आगे निर्देश दिए कि 22 जनवरी को सुरक्षा कारणों से अयोध्या में जाना अत्यंत कठिन होगा अतः सभी से आग्रह करें कि 24 जनवरी के बाद किसी भी दिन अपनी सुविधानुसार अयोध्या आयें और राम लला का दर्शन लाभ लें। इसके बाद सभी खण्डों के अनुसार सभी कार्यवाहों व् अन्य प्रतिनिधियों को पूजित अक्षत सौंपे गए। जय जय श्री राम के घोष से वातावरण गुन्जायमान रहा।इस अवसर पर बाद बड़े चौराहे से लेकर नुमाइश चौराहे तक एक शोभायात्रा भी निकाली गयी जिसमे अपार जनसमूह ने भी साथ दिया।