×

Hardoi News: समाजसेवी पारिषा तिवारी ने महाकुंभ के लिए की निःशुल्क बस की व्यवस्था, अयोध्या में राम मंदिर के भी कराए जाएँगे दर्शन

Hardoi News: प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं को स्नान कराने के लिए समाजसेवी पारिषा तिवारी ने 21 जनवरी को सुबह 8:00 बजे शहर के राम जानकी मंदिर से प्रयागराज जाने के लिए निशुल्क बस की व्यवस्था की है।

Pulkit Sharma
Published on: 17 Jan 2025 9:19 PM IST
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है।प्रदेश के साथ देश के कोने-कोने से लोग संगम स्नान करने को लेकर पहुंच रहे हैं।कई जनपदों से समाजसेवी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र से लोगों को लेकर महाकुंभ में स्नान कराने को लेकर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में हरदोई की समाजसेवी व भारतीय जनता पार्टी की नेत्री पारिषा तिवारी ने भी महाकुंभ में श्रद्धालुओं को स्नान कराने के लिए निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की है।

यह बस हरदोई से प्रयागराज व वापसी में प्रयागराज से अयोध्या और फिर हरदोई आएगी।पारिषा तिवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर लोगों को महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया है हालांकि बस में सीट की उपलब्धता पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रहेगी।पारिषा तिवारी ने बताया कि उनका उद्देश्य प्रयागराज महाकुंभ में उन लोगों को ले जाने को लेकर है जो प्रयागराज जाने में असमर्थ हैं और महाकुंभ में स्नान करना चाहते हैं।

अयोध्या में भोजन व ठहराव की होगी व्यवस्था

प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं को स्नान कराने के लिए समाजसेवी पारिषा तिवारी ने 21 जनवरी को सुबह 8:00 बजे शहर के राम जानकी मंदिर से प्रयागराज जाने के लिए निशुल्क बस की व्यवस्था की है। यह बस प्रयागराज से हरदोई वाया अयोध्या होते हुए हरदोई आएगी। 22 जनवरी को रामलाला के विराजमान को एक वर्ष पूर्ण होगा। इस अवसर पर समाजसेवी पारिषा तिवारी ने प्रयागराज व अयोध्या में बस से गए श्रद्धालुओं के ठहरने व भोजन की भी व्यवस्था की है। 22 जनवरी की रात में बस वापस हरदोई आ जाएगी।पारिषा तिवारी में बताया कि अब तक 18 लोग की सीट बुक हो गई है।एक बस में लगभग 50 से 55 लोग बैठ सकेंगे जो भी श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में जाना चाहता है वह उनसे संपर्क कर सकता है। निशुल्क बस सेवा में भोजन की भी व्यवस्था की गई है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story