TRENDING TAGS :
Hardoi News: बिना हेलमेट दिखे वाहन चालक तो एसपी हुए नाराज, थाना प्रभारी की लगाई फटकार, फिर पुलिस ने चार वाहनो को किया सीज
Hardoi News: हरदोई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद की पुलिस द्वारा लोगों को यातायात के नियम को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है।
Hardoi News
Hardoi News: हरदोई में लगातार हरदोई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद की पुलिस द्वारा लोगों को यातायात के नियम को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों को सीज करने और चालान करने की कार्रवाई कर रही है। जनपद में चल रहे सघन वाहन चेकिंग अभियान का असर भी अब जनपद में दिखने लगा है। लोग हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन संचालित करते नजर आ रहे हैं हालांकि अभी भी वाहन चालक पूरी तरह से यातायात के नियमों को लेकर जागरूक नहीं हो सके है।
इसका एक नजर उस समय देखने को मिला जब हरदोई पुलिस अधीक्षक हरपालपुर के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे कि तभी पुलिस अधीक्षक की नजर बिना हेलमेट लगाए मोटरसाइकिल चला रहे लोगों पर पड़ी जिस पर उन्होंने थाना प्रभारी से नाराजगी व्यक्त की। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी से पूछ लिया यहां सब बिना हेलमेट बाइक कैसे चला रहे हैं। पुलिस अधीक्षक की नाराजगी देख खाना प्रभारी सकते में आ गए और वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
सात वाहनो का किया चालान
जनपद में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए शासन के निर्देश पर प्रत्येक जनपद में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। हरदोई में भी पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसका निर्देशन स्वयं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन कर रहे हैं।पुलिस अधीक्षक के सख्त आदेश है कि कोई भी व्यक्ति यातायात के नियमों का पालन करता नहीं मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जनपद में प्रत्येक दिन सघन चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस बड़ी कार्रवाई कर रही है जिसका असर भी होता दिख रहा है।हालांकि हरपालपुर में पुलिस अधीक्षक को वाहन चालक बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाते नजर आए थे जिस पर उन्होंने थाना प्रभारी छोटेलाल की फटकार भी लगाई।पुलिस अधीक्षक की फटकार के बाद हरपालपुर थाना अध्यक्ष ने चेकिंग अभियान शुरू किया और यातायात के नियमों का पालन न करने वाले चार वाहनों को सीज किया और सात वाहनों के चालान काट दिए। थाना प्रभारी छोटेलाल ने बताया कि वाहनों की जांच का अभियान जारी है।