TRENDING TAGS :
Hardoi News: बैंककर्मी के साथ मारपीट के मामले में आरक्षी लाइन हाज़िर, SP की कार्यवाही से मचा हड़कंप
Hardoi News: पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने आरोपी आरक्षी दिवाकर को लाइन हजार करने की कार्रवाई की गई है। हालांकि पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले अन्य पुलिस कर्मियों पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।
Hardoi News: बैंककर्मी से मारपीट के मामले में घटना के दो दिन बीतने के बाद पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने मुख्य आरोपी दिवाकर को लाइन हाजिर कर दिया है। दिवाकर हरदोई की शहर कोतवाली में आरक्षी के पद पर तैनात था। दिवाकर पर आरोप था कि उसके द्वारा बैंक कर्मी के साथ मारपीट कि गई साथ ही उसकी पुत्री के साथ भी अभद्रता व अश्लीलता की गई। इस मामले में सोमवार को बैंक यूनियन के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और बैंक कर्मी के समर्थन में प्रदर्शन किया। बैंक यूनियन के पदाधिकारी के प्रदर्शन की जानकारी लगते ही क्षेत्राधिकारी सदर अंकित मिश्रा मौके पर पहुंचे थे और उनके द्वारा कार्यवाही का आश्वासन बैंक यूनियन को दिया गया था।
साथ ही न्यूज़ट्रैक भी बैंक कर्मी के साथ आरक्षी द्वारा अपने साथियों के साथ की गई मारपीट की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित कर रहा है। बैंक कर्मी द्वारा उसके साथ हुई मारपीट व उसकी पुत्री के साथ अभद्रता व अश्लीलता की शिकायत जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री व पुलिस के बड़े अधिकारियों तक की गई थी। हालांकि इन सब के बीच अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी का चौंकाने वाला बयान सामने आया था। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने अपने बयान में कहा था कि बैंककर्मी लोगों से अभद्रता कर रहा था। पुलिस सूचना पर पहुंची थी जिसके बाद बैंक कर्मी द्वारा पुलिस से भी अभद्रता की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने थाने स्तर से धारा 151 की कार्रवाई की है। लेकिन इसी के बाद सोशल मीडिया पर बैंक कर्मी के साथ आरक्षी दिवाकर समेत अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा की गई पिटाई के बाद के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगे। इसके बाद मंगलवार को पुलिस बैक फुट पर आई और आरोपी आरक्षी दिवाकर को लाइन हजार करने की कार्रवाई की गई है। हालांकि पुलिस द्वारा मारपीट करने वाले अन्य पुलिस कर्मियों पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।
ये है पूरा मामला?
घटना रविवार (24 दिसंबर) की है, जब शहर कोतवाली से लगे कौशलपुरी के रहने वाले बैंक कर्मी शैलेंद्र शर्मा ने आरक्षी दिवाकर से गली में खड़ी उसकी बाइक हटाने का निवेदन किया।बैंक कर्मी ने आरक्षी से कहा कि उनकी मां की तबीयत खराब है ऐसे में उन्हें रात में इमरजेंसी में अस्पताल आना जाना पड़ सकता है। बाइक के खड़े रहने से उसकी कार नहीं निकल पाएगी। इस बात से नाराज आरक्षी दिवाकर ने कोतवाली से अपने साथियों को बुलाकर बैंक कर्मी के साथ मारपीट की और उसको कोतवाली ले जाकर जमकर पीटा। आरक्षी द्वारा कोतवाली के अधिकारियों के साथ मिलकर उसको हवालात में बंद कर दिया और सुबह बिना मेडिकल परीक्षण कराये धारा 151 में उसका चालान कर दिया। शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि कोतवाली में उसके साथ आरक्षी दिवाकर समेत अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की गई। पुलिस कर्मी जब उसको पकड़ कर ले जा रहे थे तब उसकी बेटी द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था जिससे नाराज आरक्षी दिवाकर द्वारा उसके साथ भी अभद्रता व अश्लीलता की गई थी।