×

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक ने ऑनलाइन रिश्वत लेने वाले आरक्षी को किया निलंबित, मचा हड़कंप

Hardoi News: पुलिस अधीक्षक को मिले प्रार्थना पत्र के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर कर आरोपी तीन आरक्षियों में से एक आरक्षी हर्षित को निलंबित कर दिया है वहीं अन्य दो कर्मियों पर भी कार्यवाही होना सुनिश्चित है।

Pulkit Sharma
Published on: 20 Jan 2024 7:25 AM GMT
Hardoi News
X

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Hardoi News: हरदोई पुलिस अधीक्षक इन दोनों सख्त तेवर में है। पुलिस अधीक्षक के सख्त तेवर के आगे मनमानी करने वाले पुलिस कर्मियों के पसीने छूटे हुए हैं। पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने हाल ही में अवैध वसूली करने वाले तीन पुलिसकर्मियों में से एक पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। दरअसल, एक युवक ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में शिकायत की थी कि थाने में उसे मोबाइल देने की एवज़ में उसके मोबाइल से जबरन फोन-पे से सीक्रेट कोड पूछ कर 4500 रुपए सिपाही द्वारा अपने खाते में ट्रांसफर किए गए थे। इस मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच कर कर आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया है। सिपाही के निलंबित होने के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इसके साथ ही अन्य दो पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।

यह था मामला?

बिलग्राम कोतवाली के बरगवां निवासी राजीव कुमार शुक्ला पुत्र हरिशंकर शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि वह सोमवार को अपनी मौसी के घर से वापस लौट रहा था कि तभी रास्ते में कुछ अराजकतत्वों द्वारा उसके साथ अभद्रता की गई। अराजकतत्वों द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट पर आमादा हो गए। इसी बीच मौके पर तीन सिपाही पहुंचे और उसी को पड़कर ले जाकर थाने में बंदकर उसका धारा 151 में चालान कर दिया। राजीव कुमार शुक्ला ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया था कि उसके पास एक मोबाइल था जिसकी कीमत 10000 के आसपास थी उसको पुलिस में जमा कर लिया था।


तहसील से जमानत के बाद जब वह थाने पहुंचा तब उसने मोबाइल की मांग की जिसके एवज़ में तीनों सिपाहियों में से एक सिपाही हर्षित ने उसके मोबाइल लेते हुए जबरन से मोबाइल का सीक्रेट कोड पूछ अपने मोबाइल में 4500 रुपए फोन पर के माध्यम से ट्रांसफर कर लिए। राजीव ने पुलिस अधीक्षक को बताया था कि पुलिसकर्मियों द्वारा 5000 की अवैध वसूली की मांग की गई थी। पुलिस अधीक्षक को मिले प्रार्थना पत्र के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर कर आरोपी तीन आरक्षियों में से एक आरक्षी हर्षित को निलंबित कर दिया है वहीं अन्य दो कर्मियों पर भी कार्यवाही होना सुनिश्चित है। पुलिस अधीक्षक के सख्त तेवर के आगे इन दिनों में हड़कंप मचा हुआ है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story