×

Hardoi: SP ने 9 थानाध्यक्षों को किया तलब, तबादले के आदेश के बाद भी पुलिसकर्मियों को नहीं किया था रवाना

Hardoi: पुलिस अधीक्षक द्वारा 100 से अधिक तबादले पुलिस महकमे में कर दिए हैं। ताबड़तोड़ हुए तबादलों के बाद विभाग में उथल-पुथल मची हुई है।

Pulkit Sharma
Published on: 30 Dec 2024 12:22 PM IST
Hardoi News
X

पुलिस अधीक्षक ने 9 थानाध्यक्षों को किया तलब (न्यूजट्रैक)

Hardoi: जनपद में मनमानी करना थाना अध्यक्षों को भारी पड़ गया। पुलिस अधीक्षक ने आदेश का पालन न करने वाले थानाध्यक्षक से स्पष्टीकरण तलब कर लिया है और उनको तलब भी किया है। पुलिस अधीक्षक कि इस कार्रवाई के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बीते एक सप्ताह में पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए निरीक्षक उप निरीक्षक हेड कांस्टेबल कांस्टेबल महिला कांस्टेबल के तबादले किए हैं।

पुलिस अधीक्षक द्वारा 100 से अधिक तबादले पुलिस महकमे में कर दिए हैं। ताबड़तोड़ हुए तबादलों के बाद विभाग में उथल-पुथल मची हुई है। हालांकि पुलिस अधीक्षक के तबादलों के आदेश को कुछ थाना अध्यक्षों ने दरकिनार किया लेकिन इसकी भनक भी पुलिस अधीक्षक को लग गई जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उन्हें अब तलब कर लिया है। हरदोई में तबादला के आदेश जारी होने के बाद भी थाना अध्यक्षों द्वारा अपने चाहते कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को रोक लिया जाता है और उनको रवानगी नहीं दी जाती है जिसके चलते आदेश होने के बाद भी एक ही थाने पर पुलिसकर्मी अपने चाहते थाना अध्यक्ष के रहने तक यथावत बने रहते हैं।

वायरस सेट पर एसपी ने रवाना करने के दिए आदेश

तबादला के आदेश जारी होने के बाद भी नौ थाना अध्यक्षों ने अपने चाहते हेड कांस्टेबल कांस्टेबल को रवाना नहीं किया। इस बात की भनक हरदोई पुलिस अधीक्षक को लग गई जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस पर नाराजगी जताते हुए रविवार की देर शाम वायरलेस सेट पर तबादला हुए सभी पुलिसकर्मियों को रवाना करने के निर्देश जारी कर दिए।

पुलिस अधीक्षक ने आदेश का पालन न करने वाले कछौना संडीला महिला थाना पाली हरियावा बेनीगंज सवायजपुर टड़ियावा और पिहानी थाना अध्यक्ष को तलब करते हुए स्पष्टीकरण मांग लिया है।अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व पश्चिमी क्षेत्राधिकारी थाना अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि तबादला आदेश जारी होने के बाद तत्काल उनको रवाना किया जाए किसी अभी दशा में पुलिस कर्मियों को थाने पर रोक न जाए यदि ऐसा करता कोई पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story