×

Hardoi News: वार्षिक समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मोहा मन, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने की सराहना

Hardoi News: बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख हर कोई आनंदित हो उठा। बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को मंच के ऊपर उभरता देख श्रोता भाव विभोर हो गए और कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

Pulkit Sharma
Published on: 28 Oct 2023 12:19 PM IST
Hardoi News
X

वार्षिक उत्सव में स्कूली बच्चे (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: हरदोई शहर के रेलवे गंज स्थित स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिक उत्सव को लेकर स्कूल में कई दिनों से तैयारी चल रही थी। इसके बाद 28 अक्टूबर की शाम को स्कूल के प्रांगण में मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ बच्चों ने मनाया गया। बच्चों ने कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। वार्षिक उत्सव की थीम वसुधैव कुटुम्बकम् की थी जिसका अर्थ होता है धरती ही परिवार है। बच्चों ने वार्षिक उत्सव में कई प्रकार के संदेश भी लोगों को दिए। बच्चों द्वारा जल संरक्षण, पर्यावरण प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश लोगों को दिया।

बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देख हर कोई आनंदित हो उठा। बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को मंच के ऊपर उभरता देख श्रोता भाव विभोर हो गए और कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। स्प्रिग डेल्स पब्लिक स्कूल लगातार देश, भारतीय संस्कृति व जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम करता रहता है। स्कूल की प्रिंसिपल अदिति गौड़ ने बताया कि वार्षिक उत्सव में बच्चों द्वारा दिखाई गई प्रतिभा को देखकर वह स्वयं आश्चर्य चकित रह गईं। वार्षिक उत्सव बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर लाने का एक सुनहरा अवसर होता है। बहुत से बच्चे ऐसे हैं जो बहुत अच्छा कर सकते हैं। लेकिन, उन्हें कोई मंच नहीं मिल पाता ऐसे में स्कूल के वार्षिक उत्सव बच्चों के अंदर की प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए सबसे अच्छा मंच होता है। बच्चों द्वारा जल संरक्षण, पर्यावरण को लेकर दिए गए संदेश ने स्पष्ट किया है कि बड़ों के साथ अब बच्चे भी पर्यावरण को सुरक्षित बनाने में लगे हुए हैं।

'बच्चो का संदेश हम सब को जीवन में अपनाना है'

उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी को स्कूल की प्रिंसिपल अदिति गौड़ द्वारा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए हरा पौधा लगा एक गमला भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद रजनी तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रजनी तिवारी ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चों के अंदर की प्रतिभा को देखकर वह स्वयं आश्चर्य चकित हैं। इस उम्र में बच्चों के अंदर कितना जज्बा, इतनी प्रतिभा, इतना हुनर यह सब स्कूल की प्रिंसिपल अदिति गौड़ व शिक्षिकाओं की कुशलता का परिचय है। बच्चों द्वारा दिए गए संदेश ने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री को काफी प्रभावित किया।

रजनी तिवारी ने कहा कि हम सबको बच्चों द्वारा दि गई शिक्षा को अपने जीवन में ग्रहण करना चाहिए। हम सबको जल संरक्षण, पर्यावरण, प्लास्टिक मुक्त भारत को बनाने के लिए आगे बढ़ाना है जिससे कि आने वाला समय पर्यावरण को सुरक्षित बनाया जा सके। रजनी तिवारी ने कहा कि स्प्रिग डेल्स पब्लिक स्कूल हरदोई का बहुत ही प्रसिद्ध स्कूल है, और यह 30वाँ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम था जिसमें उन्हें आने का अवसर मिला और जैसे कि थीम थी वसुधैव कुटुम्बकम। इस पर आधारित बच्चों ने कार्यक्रम किया। रजनी तिवारी ने कहा बच्चों ने जिस तरह से स्कूल में सीखा है जिस तरह की शिक्षा दी जा रही है इस पर बच्चों ने कार्यक्रम किए हैं। बहुत अच्छा स्कूल है। यहां के टीचर्स काफी अच्छे हैं। बच्चों ने कार्यक्रम बहुत अच्छे किये हैं। स्कूल व बच्चों के लिए वार्षिक उत्सव काफी महत्व रखता है। वार्षिक उत्सव में बच्चे काफी प्रसन्न थे। बच्चों ने बहुत अच्छे से वार्षिक उत्सव को किया स्कूल व बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story