TRENDING TAGS :
Hardoi News: स्कूल की मनमानी के खिलाफ फूटा अभिभावकों का आक्रोश, हरदोई शाहजहांपुर राजमार्ग किया जाम; ये हैं आरोप
Hardoi News: प्रशासनिक अधिकारियों और स्कूल प्रशासन के बीच वार्तालाप का दौर जारी है। स्कूल द्वारा की गई मनमानी फीस वृद्धि को भी वापस लिया जाए।
Hardoi News: जनपद के सभी स्कूलों में नया सत्र शुरू हो चुका है। स्कूलों द्वारा नया सत्र शुरू करते की मनमाने तरीके से मासिक फीस में और स्कूल की बसों के किराए में वृद्धि कर दी है जिससे कि अभिभावकों की जेब पर इसका असर देखने को मिल रहा है। स्कूल प्रशासन लगातार नियमों को दरकिनार कर मनमाने तरीके से फीस में वृद्धि कर रहा है। अभिभावक संघ भी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठ चुका है लेकिन जनपद के अधिकारी हैं कि उनके कान पर इस बाबत कोई भी जू रेंगती हुई नजर नहीं आई। हरदोई में बुधवार की सुबह सेंट जेवियर्स हाई स्कूल शाहजहांपुर रोड के खिलाफ अभिभावकों का गुस्सा आखिरकार फूट गया।
अभिभावकों ने हरदोई शाहजहांपुर राजमार्ग को जामकर स्कूल प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। सैकड़ो की संख्या में अभिभावक सड़क पर उतर आए और स्कूल द्वारा की जा रही है मनमानी का विरोध जताने लगे। अभिभावकों का आरोप है की सेंट जेवियर्स स्कूल द्वारा फीस में मनमाने तरीके से वृद्धि की गई है साथ ही एसी के नाम पर भी अभिभावकों की जेब काटी जा रही है। अभिभावकों का आरोप है कि जहां पिछले वर्ष एसी के नाम पर ₹2000 वार्षिक दर ली जा रही थी उसे इस वर्ष ₹500 बढ़ा दिया गया है साथ ही बस के किराए में भी मनमाने तरीके से वृद्धि की गई है।अभिभावकों पर आरोप है की स्कूल प्रशासन द्वारा लगातार अभिभावकों को परेशान किया जा रहा है अभिभावक जब अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंचता है तब गेट पर बताया जाता है कि बच्चे गेट संख्या एक से मिलेंगे तो कभी बताया जाता है बच्चे गेट संख्या दो से मिलेंगे।स्कूल प्रशासन द्वारा लड़कों को गेट संख्या एक से व लड़कियों को गेट संख्या 2 से भेजा जा रहा है। ऐसे में जिन अभिभावकों के लड़का और लड़की दोनों स्कूल में पढ़ रहे हैं उन्हें स्कूल प्रशासन की इस मनमानी से भीषण गर्मी में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है वही बच्चो की भी गर्मी में काफ़ी समस्या हो रही है।
स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को लेने पहुंचने वाले अभिभावकों के बैठने और छाई में खड़े होने के लिए भी कोई भी व्यापक प्रबंध नहीं दिख रहे हैं जबकि लगातार स्कूल प्रशासन अपनी मनमानी कर रहा है।अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन अभिभावकों को बस लगवाने के लिए परेशान कर रहा है। स्कूलों की बसें अधिकांश खाली जा रही है। ऐसे में स्कूल प्रशासन अभिभावकों को परेशान कर रहा है।अभिभावकों ने कहा की स्कूल प्रशासन स्कूली बस लगवाने और स्कूल को 18 सौ रुपए प्रतिमाह देने के लिए बाध्य करने का काम कर रहा है।अभिभावकों ने कहा की 25 सौ रुपये वार्षिक एसी का लिया गया जबकि कक्षाओ में एसी नहीं चलते है। अभिभावक स्कूल से जुड़ी समस्या फ़ोन पर क्लास टीचर से साझा नहीं कर सकता है।अभिभावकों ने बताया की स्कूल प्रशासन ने क्लास के व्हाट्सएप ग्रुप भी बंद कर दिए जिससे काफ़ी समस्या हो रही है।स्कूल प्रशासन से बात करो तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है।
अभिभावक बोले अधिकारी नहीं सुनते, कोर्स और फीस के लौटाए रुपये
सेंट जेवियर्स स्कूल शाहजहांपुर रोड पर अभिवावकों का आरोप है कि उनके द्वारा एक व्हाट्सएप चैनल पर मैसेज सेंड किया गया जिसमें लिखा गया कि 7 अप्रैल से स्कूल आने वाले छात्र छात्राएं साइकिल, स्कूटी, मोटरसाइकिल से स्कूल नहीं आएंगे।स्कूल के तुगलकी फरमान से अभिभावकों के सामने समस्या आ गई जिनके बच्चे मोटरसाइकिल व साइकिल से स्कूल पहुंचते थे।स्कूल प्रशासन के तुगलगी फरमान से अभिभावकों का सेंट जेवियर्स स्कूल के विरुद्ध और आक्रोश बढ़ गया इसके बाद अभिभावकों ने हरदोई शाहजहांपुर राजमार्ग को जामकर स्कूल प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और कार्रवाई की मांग शासन प्रशासन से कर रहे हैं।अभिभावकों की मांग है कि स्कूल द्वारा जारी किया गया तुगलकी फरमान को वापस लिया जाए साथ ही आए दिन बदलने वाले नियमों को बंद किया जाए। स्कूल द्वारा की गई मनमानी फीस वृद्धि को भी वापस लिया जाए।
अभिभावकों ने कहा की क्लास में बच्चो के लिए निशुल्क एसी को चलाया जाए जो अब तक बंद पड़े है।एसी के नाम पर लिया गया शुल्क वापस हो।हरदोई शाहजहांपुर राजमार्ग के जाम होने की सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत कर अभिभावकों को समझाया और राजमार्ग पर लगे जाम को खुलवाया। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों और स्कूल प्रशासन के बीच वार्तालाप का दौर जारी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला प्रशासन के अधिकारी स्कूल पर आगे की क्या कार्रवाई करते हैं।