×

Hardoi News: सड़क निर्माण में उड़ाई जा रही मानकों की धज्जियाँ, ग्रामीणों में आक्रोश

Hardoi News: हरदोई में कई बार पहले भी सोशल मीडिया पर सड़कों के उखड़ने के वीडियो वायरल हो चुके हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया था कि किस तरह से ग्रामीणों के चलने से नई सड़क उखड़ रही है।

Pulkit Sharma
Published on: 10 April 2024 5:39 PM IST
hardoi news
X

हरदोई में सड़क निर्माण में उड़ाई जा रही मानकों की धज्जियाँ (न्यूजट्रैक)

Hardoi News: देश में एक और जहां विकास की गंगा बहाई जा रही है। वहीं विकास का कार्य करने वाले ठेकेदार मुनाफे के चक्कर में नियमों और गुणवत्ता के साथ जमकर खिलवाड़ कर रहे हैं। हरदोई जनपद में लगातार नई सड़कों का निर्माण हो रहा है। नगर पालिका क्षेत्र में गलियां और नाले बना रहे हैं लेकिन इन सबके बीच कहीं ना कहीं सवाल गुणवत्ता का जरूर रहता है। लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका द्वारा किए जाने वाले कार्यों में गुणवत्ता लगातार सवालों के घेरे में रहती है। इसको लेकर अधिकारी संबंधित ठेकेदारों और विभाग को लगातार निर्देश देते रहते हैं।

हरदोई में कई बार पहले भी सोशल मीडिया पर सड़कों के उखड़ने के वीडियो वायरल हो चुके हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया था कि किस तरह से ग्रामीणों के चलने से नई सड़क उखड़ रही है। ठीक उसी प्रकार एक बार फिर गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ हुआ है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ग्रामीणों में सड़क निर्माण को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है।

9 किलोमीटर तक बननी है सड़क

हरदोई जनपद के बेहन्दर ब्लॉक से असाही तक जाने वाली लगभग 9 किलोमीटर रोड पीडब्ल्यूडी के अधीन है ग्रामीणों को हो रही है सुविधा को ध्यान में रखते हुए पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन इसी के साथ नियमों और मानवको की भी जमकर अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ मानक भी पूरे नहीं हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता की जमकर और अनदेखी की जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि घटिया निर्माण बीते कई दिनों से चल रहा है जिसका ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे हैं। इसके बाद भी कार्य की गुणवत्ता में कोई भी सुधार नहीं आया है। गांव के प्रधान ग्याश साद अली ने कहा कि बहेंदर से असाही तक बन रही सड़क में मानक की जमकर अनदेखी की जा रही है।सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री को ठीक से मिलाया भी नहीं जा रहा है और ना ही सड़क को बचाने से पहले उसकी सफाई की गई। बिना सफाई के ही गिट्टी और डामर को मिलाकर डाल दिया गया। ऐसे में यह सड़क चलने से ही उखड़ रही है और यह सड़क कुछ ही दिनों में उखड़ कर बराबर हो जाएगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story