TRENDING TAGS :
Hardoi News: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिला अस्पताल का गेट बंद मिलने पर सीएमएस से जताई नाराजगी, दिए निर्देश
Hardoi News: राज्य महिला आयोग की सदस्य के गेट को लेकर किए गए प्रश्न पर सीएमएस ने उन्हें कई तर्क दिए लेकिन राज्य महिला आयोग की सदस्य ने इन तर्कों के जवाब में सिर्फ अगली बार आने पर गेट खुला मिलने के निर्देश दिए हैं।
Hardoi News: हरदोई पहुंची राज्य महिला आयोग के सदस्य ने महिलाओं की समस्याओं को सुना और उसके निस्तारण के निर्देश जिम्मेदारों को दिए। राज्य महिला आयोग की सदस्य ने हरदोई महिला चिकित्सालय का बीती देर रात निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला आयोग की सदस्य को महिला अस्पताल का गेट बंद मिला जिसको लेकर उन्होंने सीएमएस से नाराजगी व्यक्त की।
महिला आयोग के सदस्य ने कहा कि पिछली बार भी जब आई थी तब भी गेट बंद था और इस बार भी गेट बंद है अगली बार जब आऊ तो गेट खुला मिलना चाहिए नहीं तो धरने पर बैठ जाएंगे।राज्य महिला आयोग की सदस्य के गेट को लेकर किए गए प्रश्न पर सीएमएस ने उन्हें कई तर्क दिए लेकिन राज्य महिला आयोग की सदस्य ने इन तर्कों के जवाब में सिर्फ अगली बार आने पर गेट खुला मिलने के निर्देश दिए हैं। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने महिला अस्पताल का गहनता से निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को सुधारने और बेहतर बनाने के निर्देश जिम्मेदारों को दिए। राज्य महिला आयोग की सदस्य के निरीक्षण को लेकर अस्पताल में हड़कंप मचा रहा।
सीएमएस ने राज्य महिला आयोग की सदस्य को गिनाई खामिया
राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी जैसे ही महिला अस्पताल गेट पर पहुंची तो गेट बंद मिला जिस पर उन्होंने सीएमएस सुबोध कुमार से नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पिछली बार भी जब वह आई थी तब गेट बंद था और उन्हें पीछे के गेट से आना पड़ा था इस बार भी गेट बंद है जिस पर कम सुबोध कुमार ने कहा कि अराजकतत्वों और वाहनों के चलते गेट को बंद रखा जाता है। अस्पताल पहुंचने वाले मरीज के तीमारदार वाहनों को अंदर खड़ा कर देते हैं गार्ड के मना करने पर भी नहीं मानते हैं ऐसे में विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है।सीएमएस सुबोध कुमार ने राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी से कहा कि मरीजों के तीमारदार नहीं मानते हैं उनसे हम लड़ नहीं सकते।सीएमएस सुबोध कुमार ने इसके साथ ही कई अवस्थाएं भी राज्य महिला आयोग की सदस्य को गिनाई। सीएमएस ने कहा कि अस्पताल में गार्ड की कमी है। गार्ड की कमी पूरी होने पर गेट खुलवाया जाएगा। अस्पताल का गेट बंद रहने के पीछे अराजकतत्वों का आना सीएमएस ने बताया जिस पर महिला आयोग की सदस्य ने पूछा कि कौन अराजकतत्व हैं जिसके जवाब में सीएमएस सुबोध कुमार ने कहा कि आए दिन मोटरसाइकिल उठ जाती हैं। हमें सीसीटीवी दिखाने पड़ते हैं। गार्ड को बढ़ाने के लिए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को अवगत करा दिया गया है महिला अस्पताल में सफाई कर्मियों की कुल संख्या 6 है पूरे अस्पताल के लिए जिसको लेकर भी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को अवगत कराया गया है आउटसोर्सिंग से भर्ती होनी है मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व्यवस्था को सुधारने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।