TRENDING TAGS :
Hardoi News: क्षतिग्रस्त पुलिया से निकलने में विद्यार्थियों को हो रही असुविधा, ज़िम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
Hardoi News: एक और जहां जिले में विकास की गंगा बहे जा रही है। लगातार शासन स्तर से जिले में कार्य को लेकर स्वीकृतियां प्रदान की जा रही हैं। करोड़ों रुपए विकास कार्य के लिए दिए जा रहे हैं।
क्षतिग्रस्त पुलिया से निकलने में विद्यार्थियों को हो रही असुविधा (न्यूजट्रैक)
Hardoi News: एक और जहां जिले में विकास की गंगा बहे जा रही है। लगातार शासन स्तर से जिले में कार्य को लेकर स्वीकृतियां प्रदान की जा रही हैं। करोड़ों रुपए विकास कार्य के लिए दिए जा रहे हैं। वहीं इस विद्यालय की ओर जाने वाला मार्ग अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। विद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाली पुलिया क्षतिग्रस्त है। ऐसे में स्कूल पढ़ने जाने वाले छात्र छात्राओं को काफी सुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
कई बार तो छात्र-छात्राएं टूटी पुलिया में गिरकर घायल भी हो चुके हैं वहीं स्कूल पर भी इसका काफी प्रभाव देखने को मिल रहा है। कई बार स्कूल के प्रधानाचार्य लिखित शिकायत अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन फिर भी अधिकारियों की ओर से इस बाबत कोई भी ध्यान नहीं दिया गया है। नियमतः स्कूल के चारों ओर बाउंड्री वॉल होना आवश्यक है लेकिन दुर्दशा झेल रहा मॉडल स्कूल के चारों ओर दीवार न होने से सुरक्षा का खतरा इस स्कूल पर 24 घंटे मंडराता रहता है। आखिर कब इस स्कूल को लेकर जिम्मेदारों की आंखें खुलेंगे और पुलिया का जीर्णोद्धार कराकर छात्राओं के लिए आवागमन सुगम बनाया जाएगा।
स्कूल में नहीं हो रहे एडमिशन
हरदोई जनपद के कोथावा विकासखंड के जरौवा जाने वाला मार्ग पर बनी पुलिया दो वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से आवागमन ठप है। इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने पर सबसे ज्यादा समस्या स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को उठानी पड़ रही है। इस पुलिया से होते हुए मॉडल स्कूल पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज जाने वाले छात्राओं को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना होता है। कई बार यहाँ छात्र छात्राएं गिरकर बुरी तरह घायल भी हो चुकी हैं। लेकिन इन सब बातों का कोई भी असर जिम्मेदारों को नहीं पड़ता है। बरसात में इस पुलिया से निकलना काफी मुश्किल भरा हो जाता है क्योंकि पुलिया में जल भराव हो जाता है।
कई बार जिम्मेदारों को इस समस्या को लेकर शिकायत की गई है लेकिन उनके कानों पर जू तक नहीं रेंगी। अतरौली के मुख्य मार्ग से जुड़ा हुआ यह मार्ग काफी जर्जर है। आसपास के दर्जनों गांव से बच्चे इस स्कूल में पढ़ने के लिए आते हैं। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के चलते दो पहिया चार पहिया वाहन को पुलिया के किनारे रोक दिया जाता है। इसके बाद स्कूल तक की दूरी अभिभावकों व छात्र छत्राओ को पैदल ही तय करनी होती है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल के चारों ओर बाउंड्री वॉल भी नहीं है ऐसे में स्कूल में सुरक्षा को लेकर खतरा लगातार बना रहता है।
इसके साथ ही इन सब समस्या के चलते नये एडमिशन भी नहीं हो रहें है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि इस बाबत सचिवों की मीटिंग बुलाई गई थी इस विषय पर बात कर समस्या का समाधान निकलने पर चर्चा हुई है। जबकि लोक निर्माण विभाग के के सुनील कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से छतिग्रस्त पुलिया का सर्वे कराकर एस्टीमेट भेज दिया गया है। रोड का कार्य स्वीकृत भी हो गया है। टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। जल्द ही कार्य को शुरू कर दिया।जाएगा सुनील कुमार ने बताया कि इस मार्ग और पुलिया के निर्माण पर 60 से 70 लख रुपए का खर्च आने का अनुमान है।