TRENDING TAGS :
Hardoi News: कार से स्टंट करने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
Hardoi News: हरदोई में कार पर बैठकर तीन युवकों के स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक कार की छत पर और दो युवक कार के दरवाजों पर लटके हुए हैं।
कार से स्टंट करने का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार: Photo- Newstrack
Hardoi News: जनपद में एक ओर जहां 1 नवंबर से यातायात माह चलाया जा रहा है, यातायात माह को लेकर लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। तो वहीं इन सब को दरकिनार कर जनपद में दिन पर दिन स्टंटबाजी बढ़ती जा रही हैं। जनपद के युवा मोटरसाइकिल और कारों पर स्टंटबाजी करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर पहले भी कई स्टंटबाजी के वीडियो वायरल हुए थे जिसमें पुलिस द्वारा कार्यवाही भी की गई थी।
एक बार फिर हरदोई में कार पर बैठकर तीन युवकों के स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक कार की छत पर और दो युवक कार के दरवाजों पर लटके हुए हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर युवक को हिरासत में ले लिया है।
पिहानी थाना क्षेत्र की सड़को का है वायरल वीडियो
वायरल हो रहा वीडियो पिहानी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां एक सफेद रंग की वरना कार से युवक स्टंट बाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। युवकों की स्टंटबाजी करने का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
मामले पर सीओ हरियावा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें सड़क पर वरना कार से खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी की जा रही है। इस सूचना पर पिहानी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए कार चालक को गिरफ्तार किया है जिसका नाम मोहम्मद अफजल है।अभियुक्त के पास से वरना कार को भी बरामद किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही मामले में की जा रही है।